गैस की किल्लत से परेशान उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

रोसड़ा में रसोई गैस की लगातार किल्लत से परेशान उपभोक्ताओं ने गुरुवार को रोसड़ा-समस्तीपुर एसएच 55 को डाक बंगला चौक के निकट जाम कर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:20 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 12:20 AM (IST)
गैस की किल्लत से परेशान उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम
गैस की किल्लत से परेशान उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

समस्तीपुर । रोसड़ा में रसोई गैस की लगातार किल्लत से परेशान उपभोक्ताओं ने गुरुवार को रोसड़ा-समस्तीपुर एसएच 55 को डाक बंगला चौक के निकट जाम कर विरोध जताया। महीनों से समुचित ढंग से गैस की आपूर्ति नहीं होने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों उपभोक्ताओं ने कंपनी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उपभोक्ता द्वारा सिलेंडर के साथ सड़क पर उतरने से रोसड़ा-समस्तीपुर एवं रोसड़ा-हथौड़ी पथ पर यातायात बाधित हो गया। सूचना पर अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार द्वारा समझाने-बुझाने तथा इंडियन गैस एजेंसी के प्रबंधक रमन कुमार से वार्ता के पश्चात उपभोक्ताओं ने सड़क जाम हटाया। लगातार 2 घंटे तक जाम रहने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई।आक्रोशित उपभोक्ता महीनों से नियमित गैस नहीं मिलने के कारण होने वाली परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि काम धंधा छोड़कर गैस के लिए आना पड़ता है। बावजूद गैस की आपूर्ति नहीं हो पाती है। इस संबंध में पूछे जाने पर एजेंसी के प्रबंधक रमण कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा मांग के अनुरूप आपूर्ति काफी कम रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। कंपनी को नियमित रुप से पत्राचार कर आपूर्ति बढ़ाने की मांग की जा रही है। जल्द ही सामान्य होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी