दवा जलाने के मामले में दोनों एएनएम निलंबित

समस्तीपुर। दलसिंहसराय प्रखंड के बसढि़या पंचायत के गादो वाजिदपुर उप स्वास्थ्य केंद्र की दवाइयां जलाने के मामले में सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्र के दोनों एएनएम को निलंबित कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 11:28 PM (IST)
दवा जलाने के मामले में दोनों एएनएम निलंबित
दवा जलाने के मामले में दोनों एएनएम निलंबित

समस्तीपुर। दलसिंहसराय, प्रखंड के बसढि़या पंचायत के गादो वाजिदपुर उप स्वास्थ्य केंद्र की दवाइयां जलाने के मामले में सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्र के दोनों एएनएम को निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर यह निलंबन किया गया है। बता दें कि दैनिक जागरण में तस्वीर के साथ खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को इस मामले में जांच कराने का आदेश दिया। सिविल सर्जन ने इसकी जांच कराई। जाचं में यह बात साबित होने पर तत्काल इस उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित दोनों एएनएम अनिता कुमारी और अंजना कुमारी को निलंबित कर दिया है। गौरतलब हो कि सोमवार की शाम उप स्वास्थ्य केन्द्र के रंग-रोगन के दौरान एएनएम के आदेश पर रंग-रोगन कर रहे मजदूर ने गर्भवती महिलाओं के लिए रखी गई लाखों रुपए मूल्य की आयरन की गोलियां सहित अन्य कई दवाइयों को जला दिया था। दैनिक जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। डीएम ने इसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए सिविल सर्जन को जांच कराने का आदेश दिया। वहीं एसडीओ विष्णुदेव मंडल खुद जांच करने के लिए पहुंच गए और उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। जिला से आयी जांच टीम और एसडीओ की रिपोर्ट पर सिविल सर्जन ने यह कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी