बिफरी महिला आयोग की टीम, लगाई फटकार

राज्य महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 12:21 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 12:21 AM (IST)
बिफरी महिला आयोग की टीम, लगाई फटकार
बिफरी महिला आयोग की टीम, लगाई फटकार

समस्तीपुर । राज्य महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों को दवा, एक्सरे और पैथोलॉजी जांच की सुविधा नहीं मिलने की बात सामने आई। अस्पताल के वार्ड और शौचालय में गंदगी को देख टीम ने जमकर फटकार लगाई। टीम में आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा, सदस्य, नीलम सहनी, मंजू कुमारी शामिल रही। टीम ने उपाधीक्षक डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही से इस ओर ध्यान देने का निर्देश दिया। टीम ने लेबर रूम, सिजेरियन वार्ड, महिला वार्ड, बच्चा वार्ड, इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी भवन का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में टीम ने देखा कि किसी भी मरीज को कंबल नहीं दिया गया था। सभी मरीज मजबूरीवश अपने घर से कंबल लाए थे। इसको लेकर स्वास्थ्य प्रशासन को जमकर फटकार लगाई गई। साथ ही महिला मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा देने को लेकर भी सख्त निर्देश दिया गया। टीम ने महिला मरीजों को मिलने वाले नाश्ता, खाना व दवा के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस क्रम में भोजन की समुचित सुविधा नहीं मिलने पर असंतोष व्यक्त किया। आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की ओर से सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल रही है। अस्पताल में मिली गड़बड़ियों के संबंध में रिपोर्ट बनाकर कर सरकार को दिया जाएगा। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमरन ¨सह, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद आदि उपस्थित रहे।

मंडल कारा में भी महिला बंदियों से मिली टीम

राज्य महिला आयोग की टीम ने मंडल कारा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष महिला बंदियों से मिली तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुई। महिला बंदियों ने अध्यक्ष को अपनी पीड़ा से अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी