पदयात्रा में शिक्षक-शिक्षिकाओं से भाग लेने की अपील

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ रोसड़ा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। मौके पर उपस्थित टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहु ने राज्य सरकार की शिक्षा नीति की जमकर आलोचना की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 12:09 AM (IST)
पदयात्रा में शिक्षक-शिक्षिकाओं से भाग लेने की अपील
पदयात्रा में शिक्षक-शिक्षिकाओं से भाग लेने की अपील

समस्तीपुर । टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ रोसड़ा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। मौके पर उपस्थित टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहु ने राज्य सरकार की शिक्षा नीति की जमकर आलोचना की। उन्होने सरकार द्वारा घोषित सेवा शर्त को बेतुका और अलाभप्रद बताते हुए राज्यव्यापी आंदोलन के माध्यम से विरोध जताने का आह्वान किया। उन्होंने बैठक के माध्यम से पूर्व से लागू सेवा शर्त एवं समान वेतन लागू करने की मांग रखी। उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपने हक की लड़ाई के लिए आगामी 19 सितम्बर को आहूत जिला स्तरीय पदयात्रा में शामिल होने की अपील की। मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, फुलेन्द्र कुमार, दीपनारायण रजक, मो.अजमत, ऋषि कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार, चंदन कुमार, संजीत कुमार, लालन पोद्दार, रामचन्द्र यादव आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन संघ के सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी