असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, धूं-धूंकर जल गए ट्रक

शिवाजीनगर ओपी के जानकीनगर ग्रामीण हाट पर खड़े दो ट्रकों में सोमवार की रात्रि अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 12:39 AM (IST)
असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, धूं-धूंकर जल गए ट्रक
असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, धूं-धूंकर जल गए ट्रक

समस्तीपुर । शिवाजीनगर ओपी के जानकीनगर ग्रामीण हाट पर खड़े दो ट्रकों में सोमवार की रात्रि अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। इससे दोनों ट्रक जलकर राख हो गए। इस मामले में श्रीपुर पिपलिया गांव निवासी ट्रक के मालिक राम कुमार साह एवं उमेश साह ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि ट्रक संख्या बीआर 1जीबी 9318 एवं बीआर शून्य छह 1535 जानकीनगर हाट पर कई दिनों से खड़ा था। जिसमें अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात्रि में आग लगा दी। इससे दोनों ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गए। ट्रक मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसने रोजी-रोटी के उद्देश्य से एक ट्रक पहले खरीदा था। धीरे- धीरे उसी ट्रक की कमाई एवं अन्य आमदनी से दूसरी ट्रक खरीदा। इससे उसके अलावा दो भाइयों के परिवारों का जीवनयापन चल रहा था। बताया जा रहा है कि जानकीनगर ग्रामीण हाट से मात्र 1 किलोमीटर दूरी पर ट्रक मालिक का अपना पैतृक घर है। उसने बताया कि 5 साल पहले से ही ट्रक को उसी स्थान पर खड़ा करते रहे हैं। इस प्रकार की घटना होने का तनिक भी उसे संदेह नहीं था। इस घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के गांव के लोग भी जुट गए। ओपी प्रभारी प्रसुंजय कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त दोनों जले ट्रक की जांच की गई है। घटना की गहन जांच की जा रही है। इसका पता लगाया जा रहा है कि इस ट्रक में आग कैसे लगी।

chat bot
आपका साथी