विधि व्यवस्था भंग करने को लेकर मुखिया पति पर प्राथमिकी दर्ज

रोसड़ा प्रखंड के मोतीपुर गांव में विगत 30 अक्टूबर को हुई सड़क दुघर्टना में स्थानीय मुखिया पति द्वारा विधि व्यवस्था भंग करने के एक मामले में स्थानीय मुखिया पति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 11:28 PM (IST)
विधि व्यवस्था भंग करने को लेकर मुखिया पति पर प्राथमिकी दर्ज
विधि व्यवस्था भंग करने को लेकर मुखिया पति पर प्राथमिकी दर्ज

समस्तीपुर । रोसड़ा प्रखंड के मोतीपुर गांव में विगत 30 अक्टूबर को हुई सड़क दुघर्टना में स्थानीय मुखिया पति द्वारा विधि व्यवस्था भंग करने के एक मामले में स्थानीय मुखिया पति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि विगत 30 अक्टूबर को एक छात्रा रंजना कुमारी मोतीपुर चौक के समीप बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उक्त सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय मुखिया के पति रंजीत सहनी द्वारा ट्रक एवं उसके चालक को बंधक बनाकर भयादोहण करने, ट्रक के साथ छेड़छाड़ कर साक्ष्य मिटाने तथा जख्मी छात्रा के ईलाज के लिए 2 लाख रूपये का डिमांड किये जाने का मामला मुखर हुआ है। इस संबंध में स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी गुरूवार को दर्ज करायी गयी है। रोसड़ा थाना में एसआई अरूण कुमार पटेल द्वारा दर्ज प्राथमिकी में छात्रा के घायल होने के बाद मुखिया के पति द्वारा भीड़ को उसका कर विधि व्यवस्था भंग कर ट्रक चालक को बंधक बनाया गया तथा छात्रा के ईलाज के नाम पर मोटी रकम की मांग की गयी। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एचएन ¨सह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस अपने काम में जुट गयी है।

chat bot
आपका साथी