आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए रहें हमेशा सक्रिय

सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने गुरुवार को अंचल निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों के साथ मी¨टग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 07:37 PM (IST)
आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए रहें हमेशा सक्रिय
आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए रहें हमेशा सक्रिय

समस्तीपुर । सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने गुरुवार को अंचल निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों के साथ मी¨टग की। इस बैठक में डीएसी ने हाल की घटनाओं की चर्चा करते हुए पुलिस कर्मियों को और सजग रहने की जरुरत है। पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि घटना के बाद प्राथमिकी से लेकर उसके अनुसंधान तक में पूरी पारदर्शिता बरतें। गश्ती अभियान को निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया। इस क्रम में बंगरा थानाध्यक्ष को सुस्ती बरतने पर चेतावनी भी दी। अनुसंधानकों से कहा कि कांडों के उछ्वेदन में तेजी लाएं। मथुरापुर ओपी द्वारा एक माह के अंदर अपराधियों के साथ-साथ हथियार बरामद करने को लेकर पुरस्कृत करने की अनुशंसा करने की बात कही। बतादें कि मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष शिवकुमार पासवान ने पिछले दिनों कई अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। साथ ही हथियार भी बरामद किए थे। इसमें दो शातिर अपराधी भी शामिल था। कांडों का निष्पादन में तेजी लाने के साथ-साथ आमलोगों के साथ मित्रवत व्यवहार रखने पर भी जोर दिया। डीएसपी ने थानाध्यक्ष आपराधिक वारदातों की समीक्षा की। साथ ही थानाध्यक्षों को इस दिशा में उचित निर्देश भी दिया। थाना पर आने वाले पीड़ितों की बातों को सुनकर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी