ऑल स्टार क्लब को हराकर आरआईसीसी फाइनल में

पटेल मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के दूसरे सेमी फाइनल में गुरूवार को गत विजेता आरआइसीसी ने ऑल स्टार के विरूद्ध पहली पारी में बढ़त प्राप्त कर फाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 12:54 AM (IST)
ऑल स्टार क्लब को हराकर आरआईसीसी फाइनल में
ऑल स्टार क्लब को हराकर आरआईसीसी फाइनल में

समस्तीपुर । पटेल मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के दूसरे सेमी फाइनल में गुरूवार को गत विजेता आरआइसीसी ने ऑल स्टार के विरूद्ध पहली पारी में बढ़त प्राप्त कर फाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। इससे पूर्व खेले गए मैच में ऑल स्टार की टीम पहले बल्लेबा•ाी करते हुए पहली पारी में 143 रन बनाए। दूसरे दिन खेलने उतरी आरआईसीसी ने पहली पारी में 183 रन बनाए। आरआईसीसी की तरफ़ से आर्यन 47, आलोक 22 सुधीर नाबाद 46, अभिषेक 25, रजनीश 10 और आदर्श ने 11 रन बनाए। ऑल स्टार की ओर से राजीव और चंद्रेश ने 4-4 विकेट लिए। पहली पारी में 40 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में खेलने उतरी ऑल स्टार की टीम 39.2 ओवर में 122 रनों पर सिमट गई। ऑल स्टार के आकाश 44, राजीव 32 और सुजीत ने 16 रनों का महत्वपुर्ण योगदान दिया। आरआइसीसी की तरफ़ से पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले आकिब ने पुन: शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। इस मैच में 9 विकेट लेने वाले आकिब को पूर्व संयोजक अरविन्द कुमार ने मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया। मौक़े पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, सचिव सोनू झा, संयुक्त सचिव प्रियरंजन कुमार ¨सह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, निर्णायक उमेश यादव, पंकज कुमार, ब्रजेश झा, अमित ¨सह मौजूद रहे। संयोजक अमित कुमार ¨चटू ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग का फाइनल 19-20 जनवरी को समस्तीपुर रेलवे बनाम आरआईसीसी के बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी