जिले में 75.3 फीसद लोगों का हुआ टीकाकरण, 40.5 फीसद किशोर ने ली वैक्सीन

समस्तीपुर। कोरोना टीकाकरण में समस्तीपुर जिले में अब तक 75.3 फीसद लोगों को पहला डोज का टीका लगाया जा चुका है। संपूर्ण टीकाकरण अभियान के तहत समस्तीपुर में 87.6 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 11:10 PM (IST)
जिले में 75.3 फीसद लोगों का हुआ टीकाकरण, 40.5 फीसद किशोर ने ली वैक्सीन
जिले में 75.3 फीसद लोगों का हुआ टीकाकरण, 40.5 फीसद किशोर ने ली वैक्सीन

समस्तीपुर। कोरोना टीकाकरण में समस्तीपुर जिले में अब तक 75.3 फीसद लोगों को पहला डोज का टीका लगाया जा चुका है। संपूर्ण टीकाकरण अभियान के तहत समस्तीपुर में 87.6 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जिले में 18 जनवरी तक 24 लाख 95 हजार 440 लोगों को पहला डोज का टीका दिया गया है। जबकि वर्ष 2021-22 के अनुमानित जनसंख्या के अनुसार 29 लाख 86 हजार 81 लोगों को पहला डोज का टीका देने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य में 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को ही शामिल किया गया है। पहला डोज देने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर स्तर पर कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया। इसके बावजूद विभूतपुर प्रखंड सबसे पीछे हैं। अब तक मात्र 58.3 फीसद लोगों को ही पहला डोज का टीका दिया गया है। जबकि दो लाख 36 हजार 941 लोगों को पहला डोज का टीका देने का लक्ष्य है। इसमें मात्र एक लाख 53 हजार 177 लोगों को पहला डोज का टीका दिया गया है। जिले में 70 प्रतिशत से नीचे के टीकाकरण में हसनपुर, खानपुर, मोहनपुर, कल्याणपुर एवं वारिसनगर भी शामिल है। समस्तीपुर नगर निगम है फ‌र्स्ट डोज में आगे :

कोरोना का पहला टीका लगाने में समस्तीपुर नगर निगम सबसे आगे हैं। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समस्तीपुर की टीम द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 119 प्रतिशत लोगों को पहला डोज का टीका दिया गया है। वहीं दलसिंहसराय व पूसा में 93.1 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। जबकि रोसड़ा में 86, समस्तीपुर प्रखंड में 85.1 प्रतिशत, पटोरी में 79.5 एवं ताजपुर में 78.6 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। बूस्टर डोज लेने में सबसे आगे स्वास्थ्य कर्मी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर जिले में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष अधिक आयु वर्ग को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। जिले में अब तक 44 फीसद स्वास्थ्य कर्मी व 43 फीसद फ्रंट लाइन वर्कर ने वैक्सीन लगवा लिया है। जबकि, 60 वर्ष से अधिक आयु में अब तक मात्र सात फीसद बुजुर्गों ने ही वैक्सीन लिया है। जिले में 14 हजार 730 हेल्थ वर्कर में 6537, 5259 फ्रंटलाइन वर्कर में 2259 और 60 वर्ष से अधिक आयु में 24,275 में 1628 ने ही बूस्टर डोज लिया है। 40.5 फीसद किशोर ने लिया वैक्सीन :

जिले में 15 से 17 आयु वर्ग में 40.5 फीसद किशोर व किशोरियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पहला डोज लगवा लिया है। समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 24.1 फीसद ने टीका लिया है। सबसे अधिक पूसा में 70.6 फीसद किशोर ने वैक्सीन लिया है। जिले में 15 से 17 आयु वर्ग में तीन लाख 26 हजार 543 किशोर व किशोरी को टीकाकरण किया जाना है। इसमें अब तक कुल एक लाख 32 हजार 335 ने वैक्सीन ले लिया है। समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 2991, विभूतिपुर प्रखंड में 9894, कल्याणपुर में 9068, उजियारपुर में 8693, दलसिंहसराय में 7925, हसनपुर में 7520, समस्तीपुर में 7495, सरायरंजन में 7359, पूसा में 7192, शिवाजीनगर में 6915, रोसड़ा में 6883, पटोरी में 6496, मोरवा में 5938, वारिसनगर में 5818, सिघिया में 5631, खानपुर में 5270, ताजपुर में 5102, विद्यापतिनगर में 4456, मोहिउद्दीनगर में 4976, बिथान में 3527, मोहनपुर में 3186 किशोर ने टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी