नामांकन के अंतिम दिन 37 उम्मीदवारों ने भरे नामजदगी के पर्चे

समस्तीपुर। द्वितीय चरण के लिए जारी नामांकन के अंतिम दिन कुल 37 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 12:33 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:11 AM (IST)
नामांकन के अंतिम दिन 37 उम्मीदवारों ने भरे नामजदगी के पर्चे
नामांकन के अंतिम दिन 37 उम्मीदवारों ने भरे नामजदगी के पर्चे

समस्तीपुर। द्वितीय चरण के लिए जारी नामांकन के अंतिम दिन कुल 37 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इसमें मोहिउद्दीनगर से सात, हसनपुर से 10, रोसड़ा से 9, उजियारपुर से 7, विभूतिपुर से चार उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। वहीं तृतीय चरण के लिए जारी नामांकन के क्रम में समस्तीपुर से दो और वारिसनगर से एक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

समस्तीपुर अनुमंडल के पांच विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया चौथे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को समस्तीपुर विधानसभा से रामनाथ प्रसाद और रंजन किशोर शर्मा तथा वारिसनगर विधानसभा से अभिनव राज समेत तीन निर्दल उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय व अनुमंडल कार्यालय स्थित नामांकन केद्रों पर एनआर के लिए भी लोगों की आवाजाही देखने को मिली। समस्तीपुर विधानसभा के लिए हारुण गौहर और विष्णुदेव राम, सरायरंजन के लिए अरविद सहनी, वारिसनगर के लिए अल्लामा शिवली नुमानी हासिमी, मोरवा के लिए जगन्नाथ प्रसाद यादव, दिलीप कुमार राय, कल्याणपुर के लिए शत्रुध्न पासवान समेत कुल पांच विधानसभा सीटों पर सात लोगों ने एनआर कटाया। इस दौरान जिला मुख्यालय व अनुमंडल कार्यालय में चाक -चौबंद व्यवस्था देखने को मिली। जगह-जगह पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहे। जिला प्रशासन द्वारा सभी विधानसभा के लिए अलग अलग नामांकन केन्द्रों बनाए गए हैं। सभी नामांकन केन्द्रों पर वेटिग रुम और फेसिलिटेटर बनाए गए हैं। सैनिटाइजन व थर्मल स्क्रिनिग की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी