अगलगी में 14 घर जलकर राख, हजारों की संपत्ति नष्ट

पटोरी प्रखंड की दरबा पंचायत में हुई अगलगी की घटना में 14 घर जलकर राख हो गए। इस घटना में हजारों की संपत्ति जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरबा गांव के काली मंदिर के समीप वार्ड 10 में हुई इस घटना में आग बुझाने के क्रम में कुछ लोग जख्मी भी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:15 AM (IST)
अगलगी में 14 घर जलकर राख, हजारों की संपत्ति नष्ट
अगलगी में 14 घर जलकर राख, हजारों की संपत्ति नष्ट

समस्तीपुर । पटोरी प्रखंड की दरबा पंचायत में हुई अगलगी की घटना में 14 घर जलकर राख हो गए। इस घटना में हजारों की संपत्ति जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरबा गांव के काली मंदिर के समीप वार्ड 10 में हुई इस घटना में आग बुझाने के क्रम में कुछ लोग जख्मी भी हो गए। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। अनुमान किया जाता है कि आग या तो बिजली के शॉर्ट सर्किट से या फिर काली मंदिर में पूजा के दौरान हवन वगैरह से लगी होगी। इस अगलगी में असेसर सिंह, नगीना सिंह, जीवछ सिंह, मंटू सिंह, रामाशंकर सिंह, शंभू सिंह, मोहबी कुमार, झल्लू सिंह, सुमंत कुमार, जवाहर सिंह, कल्लू सिंह, उदय सिंह, अवधेश सिंह, नवल सिंह आदि के मकान पूर्णत: जलकर नष्ट हो गए। इन घरों में रखे गए काफी मात्रा में खाद्यान्न के अतिरिक्त कपड़े, सामान, नकद राशि एवं आवश्यक कागजात भी जलकर बर्बाद हो गए। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की मदद से लोगों ने लगभग 3 घंटे में आग पर काबू पाया। घटना की सूचना सीओ को दे दी गई है। अंचल कर्मी वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों की सूची बना रहे हैं और शीघ्र ही उन्हें राहत उपलब्ध करा दी जाएगी। घटना के पश्चात पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी के अतिरिक्त अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी वहां पहुंचे तथा पीड़ितों की समस्याओं से अवगत होकर इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारी को दी।

chat bot
आपका साथी