शिक्षक से उड़ाए एक लाख पांच हजार

समस्तीपुर। मुसरीघरारी थाना स्थित महादेव मंदिर के समीप मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य पथ से शनिवार की शाम

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 11:38 PM (IST)
शिक्षक से उड़ाए एक लाख पांच हजार

समस्तीपुर। मुसरीघरारी थाना स्थित महादेव मंदिर के समीप मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य पथ से शनिवार की शाम एक शिक्षक की बाइक की डिक्की को तोड़कर उचक्के ने एक लाख पांच हजार रूपये उड़ा लिये। इस सिलसिले में स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार सरायरंजन थाने के खालिसपुर निवासी शिक्षक मो. इमरान मुसरीघरारी स्थित एसबीआई की शाखा से एक लाख पांच हजार रूपये की निकासी कर अपनी सीडी 100 बाइक की डिक्की में रख कर अपनी यात्रा शुरू की। मुसरीघरारी थाने से 100 मीटर पश्चिम महादेव मंदिर के समीप सड़क किनारे अपनी बाइक को छोड़ वे दस कदम दूर एक दुकान से किसी सामान का भाव पूछने गये और 10 मिनट के अंदर फिर वापस आ गये। इस बीच उनकी बाइक की डिक्की टूटी हुयी मिली और उसमें से सारे रूपये गायब थे। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने से पता चला कि एक बाइक पर सवार दो युवक तुरंत वहां उतरे थे, उसमें एक युवक अपाची बाइक के पास जाकर पुन: लौट आया और अपनी बाइक पर बैठकर समस्तीपुर की ओर तेज रफ्तार से निकल गया। संभवत: उसी बाइक सवार युवक की यह करतूत हो सकती है। इधर, दिनदहाड़े बाइक की डिक्की तोड़ कर की गयी लूट की घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना था कि मंदिर के समीप जिला प्रशासन के द्वारा निगरानी के लिए चार सी.सी. टीवी कैमरे लगे हुये हैं, जो स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से इधर खराब पड़े हैं। अगर उक्त कैमरे दुरूस्त रहते तो इस घटना को अंजाम देने वाले उचक्के को पकड़ा जा सकता था।

chat bot
आपका साथी