सिपाही हत्याकांड के गवाह को हत्या की धमकी

समस्तीपुर। 40 माह पूर्व रोसड़ा थाना में पदस्थापित एक सिपाही की हत्या मामले के गवाह को धमकी दिए जाने क

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 11:33 PM (IST)
सिपाही हत्याकांड के गवाह को हत्या की धमकी

समस्तीपुर। 40 माह पूर्व रोसड़ा थाना में पदस्थापित एक सिपाही की हत्या मामले के गवाह को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। विभूतिपुर थाना के सोनवारचक निवासी उक्त गवाह गणेश पासवान द्वारा इससे सम्बन्धित रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर रक्षा की गुहार लगाया है। विभूतिपुर थाना के ही महथी निवासी दो सगे भाई संजय ¨सह एवं संजीव ¨सह को आरोपित करते हुए डेढ़ लाख रंगदारी मांगने तथा हत्या की धमकी देने की बात कही है। घटना स्थल रोसड़ा न्यायालय परिसर को बताते हुए कहा है कि शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से सिपाही हत्या काण्ड में गवाही देने के पश्चात् बाहर निकलने पर दोनों आरोपितों द्वारा उक्त धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है। मौके पर अपने भाई एवं पिता के साथ-साथ विभूतिपुर थाना के एक चौकीदार को भी मौजूद रहना बताते हुए कहा है कि आरोपितों ने इस हत्या कांड में डेढ़ लाख रूपया खर्च होना बताते हुए बतौर रंगदारी उसकी मांग की और नहीं देने पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष इन्स्पेक्टर नरेश पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने संजय ¨सह के पुत्र नवनीत ¨सह को सिपाही हत्या कांड का आरोपित बताते हुए कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंघ में अब तक आठ के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। जिसमें देवा पंजियार, रौशन पंजियार, अमित कुमार झा, नवनीत कुमार ¨सह, राजा राम पासवान, सुनील पासवान, अमरजीत उर्फ सेट्ठी तथा राजू शर्मा का नाम शामिल है। बताते चलें कि वर्ष 2012 में 21 दिसम्बर को ढ़ाब मुहल्ला से आगे रेलवे लाईन के निकट बेखौफ अपराधियों ने टाइगर मोबाईल पद पर रोसड़ा थाना में कार्यरत बिहार पुलिस के जवान गंगेश कुमार की हत्या उनके अपने सर्विस रिवोल्वर से ही कर दी गई थी। और अपराधी आ‌र्म्स लेकर भी भाग निकले, जिसे पुलिस आज तक नहीं ढुंढ़ पाई। इस संबंध में तत्कालीन थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार के स्वलिखित ब्यान पर हत्या, लूट एवं आ‌र्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

chat bot
आपका साथी