बैंक परिसर में सेवानिवृत्तकर्मी से उड़ाए 50 हजार

समस्तीपुर । क्या आप सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा में पैसा जमा करने जा रहे हैं। या फिर निकालने जा रहे ह

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 11:32 PM (IST)
बैंक परिसर में सेवानिवृत्तकर्मी से उड़ाए 50 हजार

समस्तीपुर । क्या आप सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा में पैसा जमा करने जा रहे हैं। या फिर निकालने जा रहे हैं तो सावधान रहिए। क्योंकि वहां उसी तत्परता से उच्चके भी तैनात हैं। जो पलक झपकते ही आपकी गाढ़ी कमाई को उड़ा लेंगे। यह भी नहीं है कि वहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है। वे भी हैं, वह भी दो और तीन की संख्या में। उपर से सीसीटीवी भी लगा है। लेकिन उच्च्के हैं कि मानते ही नहीं। थोड़ी सी सतर्कता घटी तो आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। बैंक से जुड़े एक सेवानिवृत कर्मी अपनी कमाई का पचास हजार रुपया निकालने यहां आए थे। उन्होंने काउंटर से पैसा भी हस्तगत किया। लेकिन अभी वे बैंक की मुख्य द्वार पर लगे गेट से निकलने का प्रयास ही कर रहे थे कि उच्चकों ने उनकी जेब में रखे रुपये को निकालकर चंपत हो गए। उन्हें अपने लूटे जाने का एहसास भी हुआ लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। सेवानिवृत कर्मी क्या करते, ना बाजू में दम, और ना ही उच्चकों से लड़ने की ताकत। ले-देकर गुहार। ऐसा भी नहीं है कि उक्त बैंक में यह कोई पहली घटना घटी थी। आए दिन किसी ना किसी रूप में जेब कतरे, उच्चके, छिनतई करने वाले ग्राहकों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। कुछ ग्राहक तो पुलिस के फेरे में इसलिए नहीं पड़ना चाहते हैं कि एक तो रूपया गया, अब पुलिस के पीछे कौन अपना समय गवाएं। पुलिस अब गायब रकम नहीं वापस करा सकती है। लेकिन थाना का चक्कर लगाने को मजबूर जरूर कर सकती है। बता दें कि बैंक परिसर में उस समय तीन पुलिसकर्मी घटना के वक्त मौजूद थे। लेकिन किसी को इस घटना का एहसास नहीं हो पाया। थानाध्यक्ष कुमार कृति ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। फौरन पुलिसकर्मियों को जांच के लिए भेजा गया। अब बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी