साइबर अपराधी ने उड़ाए 25 हजार

समस्तीपुर। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे साईबर अपराध के बीच बुधवार की शाम पुन: एक खाताधारी उसकी चपेट मे

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 12:29 AM (IST)
साइबर अपराधी ने उड़ाए 25 हजार

समस्तीपुर। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे साईबर अपराध के बीच बुधवार की शाम पुन: एक खाताधारी उसकी चपेट में आ गए। भिरहा निवासी विनय कुमार राय का एटीएम कोड पूछकर शातिरों ने उनके खाते से 24 हजार 850 रूपया अवैध रूप से निकाल लिया। इस संबंध में पीड़ित युवक द्वारा रोसड़ा पुलिस से की गई लिखित शिकायत में कहा है कि मोबाईल नंबर 9534983344 से संध्या 06 बजे एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने को बैंक का पदाधिकारी बताते हुए एक व्यक्ति ने सम्पर्क स्थापित किया। तथा एटीएम रिन्युअल करवाने का आग्रह करते हुए एटीएम के कोड की जानकारी ले ली। महज कुछ ही समय में बैंक ऑफ इण्डिया के खाते से अपराधी ने 24 हजार 850 रूपया उड़ा लिया। जानकारी मिलने पर खाताधारी द्वारा खाता बंद करा दिया गया। हद तो तब हो गयी जब उक्त अपराधी ने पुन: मोबाईल पर सम्पर्क कर खाता बंद कराने को ले नाराजगी भी जतायी।

chat bot
आपका साथी