बेंच-डेस्क के लिए सड़क पर उतरे छात्र

समस्तीपुर। ¨सघिया घाट पंचवटी चौक के पास छात्रों ने बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने की मांग को लेकर घंटों सड़क

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 12:19 AM (IST)
बेंच-डेस्क के लिए सड़क पर उतरे छात्र

समस्तीपुर। ¨सघिया घाट पंचवटी चौक के पास छात्रों ने बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम किया। 11 बजे दिन में छात्र पढ़ाई छोड़कर सड़क पर उतर आए एवं यातायात पूरी तरह ठप कर दिया। इसके कारण ¨सघियाघाट-दल¨सहसराय, दल¨सहसराय-रोसड़ा व नरहन ¨सघियाघाट के बीच यातायात घंटो बाधित रहा। छात्रों ने बताया कि लगभग 3 वर्षो से विद्यालय में बेंच डेस्क उपलब्ध नहीं रहने के कारण वे लोग परेशान रहते हें। लेकिन, विद्यालय प्रशासन उनके गुहार पर ध्यान नहीं देता है। उन्होंने बताया कि पिछड़ी जाति के छात्रों को कई वर्षो से छात्रवृति नहीं मिली है। विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्थित नहीं है। शिक्षक आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं। करीब 3 घंटे तक जाम रहने के बाद बीडीओ विभूतिपुर घटना स्थल पर पहुंच कर छात्रों को आश्वासन दिया तब छात्र जाम हटवाने पर सहमत हो सके। मामला मध्य विद्यालय ¨सघियाघाट से जुड़ा है।

chat bot
आपका साथी