प्रकृति के तांडव को नजदीक से देखा

रोसड़ा, संस : प्रखंड के मुरादपुर गांव के एक ही परिवार के करीब दो दर्जन लोग नेपाल के काठमांडु से सलामत

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 01:12 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 01:12 AM (IST)
प्रकृति के तांडव को नजदीक से देखा

रोसड़ा, संस : प्रखंड के मुरादपुर गांव के एक ही परिवार के करीब दो दर्जन लोग नेपाल के काठमांडु से सलामत घर तो लौट आए हैं, लेकिन सबकी आंखों में खौफ आज भी दिख रहा है। दशकों से मजदूरी कर काठमांडु में जीवनयापन करने वाला यह परिवार सपने में भी नहीं सोचा था कि जान के लाले पर जाएंगे। बुधवार को घर के दरवाजे पर भविष्य की ¨चता में डूबे परिवार के सदस्य रोजी - रोटी के लिए परेशान दिख रहे थे। पूछे जाने पर दास्तां सुनाते-सुनाते कई की आंखें डबडबा गई। परिवार के अधिकांश लोग काठमांडु के नगरपालिका में मजदूरी का काम करते थे। इसमें से कचडे़ का ठेला चलाने वाला राजा पोद्दार, प्रदीप पोद्दार, बबलु पोद्दार, कन्हैया, राजू पोद्दार, राकेश, जितेन्द्र, सिकन्दर आदि ने कहा कि हम लोग आंखों के सामने कई बड़ी -बड़ी इमारतों को धराशायी होते तथा सैकड़ों लोगों को मरते देखा। दिन होने के कारण हम सभी लोग अपने-अपने काम पर थे। पशुपति बाबा ने हमको नया जीवन दिया। वहीं बर्तन बेचने का काम करने वाला शिवशंकर पोद्दार, राजेश पोद्दार, अजनाश, सुभाष, अशोक, चन्द्रदीप आदि ने बताया कि हमलोग काम पर निकल गए थे। अचानक आए भूकंप ने देखते - ही - देखते पूरे शहर को तबाह कर दिया। आंखों के सामने में कई मित्रों को मौत की नींद में सोते देखा। चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया। हम सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। बाबा पशुपतिनाथ मंदिर के सामने चाय की दुकान चलाने वाला सलमान खान पोद्दार ने कहा कि साक्षात बाबा की कृपा से हमलोग सुरक्षित बचे हैं। भूकंप के समय वहां पर मौजूद लोग बाबा की प्रार्थना कर रहे थे। इसके अलावा काठमांडु में सब्जी बेचने वाली अनीता देवी, कपड़ा का काम करने वाला दिलीप पोद्दार के साथ-साथ वहां से लौटे उपेन्द्र पोद्दार, मनोज पोद्दार एवं रीता देवी ने भी आंखों देखी मंजर को सुनाते हुए फफक कर रो पड़ीं। भारतीय बस से बिहार पहुंचा यह परिवार सकुशल तो लौट गया लेकिन अब उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसको लेकर एक साथ सभी लोग अपने पंचायत के मुखिया गीता देवी के घर पहुंच खाद्यान्न एवं अनुदान की सहायता दिलाने की मांग की। मुखिया ने अनुशंसा करते हुए अंचलाधिकारी से समुचित कारवाई करने का आग्रह किया है। पूछे जाने पर अंचलाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ¨सह ने कहा कि संबंधित कर्मचारी को जांचोपरांत नियमानुकुल आदेश दिया गया है। प्रतिवेदन प्राप्त होते ही सभी को सरकारी नियम के अनुसार खाद्यान्न एवं अनुदान उपलब्ध करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी