शिक्षकों के समर्थन में उतरे जनप्रतिनिधि

जासं, समस्तीपुर : वेतनमान की मांग को लेकर दसवें दिन भी शिक्षकों का आंदोलन जारी रहा। शिक्षकों के आ

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 01:09 AM (IST)
शिक्षकों के समर्थन में उतरे जनप्रतिनिधि

जासं, समस्तीपुर : वेतनमान की मांग को लेकर दसवें दिन भी शिक्षकों का आंदोलन जारी रहा। शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में जनप्रतिनिधि भी उतरने लगे हैं। शनिवार को बहादुरपुर बीआरसी आयोजित धरना में भाग लेने सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। धरना को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामसुरमन ¨सह ने कहा कि सरकार शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा नहीं ले। गरीब, दलित, वंचित समूह के बच्चे को शिक्षित करने वाले शिक्षकों की बाजिव मांगों को सरकार अविलंब पूरा करे, अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता शिक्षकों के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे। धरना में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार झा, हेमन्त कुमार मिश्र, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शिक्षकों को आंदोलन का समर्थन देते हुए कहा कि शिक्षक पर किसी प्रकार की दमानात्मक कार्रवाई का पूरजोर विरोध किया जाएगा। सबों सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सदन में शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए वक्तव्य को पूरा करने की मांग की। सरकार की चेतावनी का शिक्षकों पर कोई असर नहीं है। आंदोलित शिक्षक पूरे उत्साह के साथ वेतनमान की मांग पर डटे हैं। नियोजित शिक्षकों के पक्ष में प्राथमिक शिक्षक संघ, अराजपत्रित शिक्षक एवं कर्मचारी महासंघ, माध्यमिक शिक्षक संघ पर उतर चुका है। अध्यक्षता हरिमोहन चौधरी ने की। संचालन सुनीता कुमार ने किया। धरना को शंभू कुमार सुमन, राज कुमार, अरुण कुमार यादव, मनोरंजन कंठ, राजेश कुमार, शिवनाथ चौधरी, चंद्रशेखर प्रसाद, अजीत कुमार, अमित कुमार, श्रवण कुमार, राजेश कुमार मंडल, कुमारी अंजुमणि, अर्पणा कुमारी, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी, अमरेन्द्र कुमार, वीणा कुमारी, रंजना कुमारी, कविता कुमारी, रेखा कुमारी, श्चेता कुमारी, गीता कुमारी, वृज लाल यादव, किरण कुमारी, राजीव रंजन आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी