मुख्यमंत्री ने मिथिला डेयरी को किया सम्मानित

जासं, समस्तीपुर : पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्टेट को-ऑपरेटिव मिल्क फेडरेसन लि., पटना (कॉ

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 04:43 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने मिथिला डेयरी को किया सम्मानित

जासं, समस्तीपुर : पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्टेट को-ऑपरेटिव मिल्क फेडरेसन लि., पटना (कॉम्फेड) को 32वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मूल्यांतर राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। चेक राशि 73.36 लाख रुपये मिथिला दुग्ध संघ (2014-15) प्रबंध निदेशक डीके श्रीवास्तव को सौंपा गया। इनपुट कार्यक्रम के क्रियान्वयन के क्षेत्र में मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, समस्तीपुर को सर्वश्रेष्ठ संघ का पुरस्कार पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री बैधनाथ सहनी ने संघ के प्रबंध निदेशक को दिया। समारोह को सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन एवं प्रबन्ध निदेशक, कॉम्फेड ने भी संबोधित किया। साथ ही मिथिला दुग्ध संघ लिमिटेड, समस्तीपुर से जुड़े समिति का दुग्ध संग्रहण (लीन अवधि) अधिक करने के लिए पुरुष समिति में कृष्णापाकड़ एवं महिला समिति सुरमार को प्रथम पुरस्कार समारोह में दिया गया। इनपुट कार्यक्रम के लिए कृत्रिम गर्भाधान में सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान कार्यकत्र्ता पुरुष वर्ग में उपेन्द्र साह, बंधार दुग्ध समिति एवं महिला वर्ग में निर्माला सुमन, भगवानपुर कमला (म.) समिति को दिया गया। इस संघ से तीन सौ पच्चीस दुग्ध उत्पादक सदस्य समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर संघ के पांच कर्मियों को उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी