शहादत से बढ़कर कुछ भी नहीं

सरायरंजन, संस.: देश के लिए शहादत से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है। उक्त बातें सूबे के जल संसाधन मंत्री व

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 02:12 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 02:12 AM (IST)
शहादत से बढ़कर  कुछ भी नहीं

सरायरंजन, संस.: देश के लिए शहादत से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है। उक्त बातें सूबे के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को खजुरी चौक पर अमर शहीद नीरज स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। मंत्री ने कहा कि युवा नीरज कुमार ने भारत की सीमा पर चीनी सैनिकों के हमले में भारत की सीमा की रक्षा करते हुये शहीद होकर सरायरंजन, बेलामेघ, समस्तीपुर जिला सहित पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है। ऐसे सपूत को पाकर माता-पिता सहित सारी धरती धन्य है। मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि युवा अमर शहीद नीरज की शहादत से प्रेरणा लेकर हर मानव को देश सेवा का संकल्प लेना ही अमर शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धाजलि है। मंत्री ने अमर शहीद की समाज सेवा की भावना को सकार करने के लिए एवं लाचार गरीबों की सहायता के लिए कम्बल वितरण समारोह आयेजित करने वाले आयोजक के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुये अपनी ताकत को पूरे सरायरंजन विधान सभा क्षेत्र के लोगों की ताकत बताया। जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी ने शहीद की शहादत के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा के लिए मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद रामलगन सिंह ने की। संचालन अभिराम झा ने किया। समारोह को उमेश प्रसाद सिंह, पप्पू सिंह, रामाश्रय प्रसाद, इजहार अशरफ, अनिल सिंह बाबा, रामानंद सिंह, बालेश्वर प्रसाद सिंह, कुशेश्वर प्रसाद सिंह, शिव प्रसाद सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, मिलन कुमार सिंह, रामलाल झा, वीरेन्द्र कुमार ईश्वर, शभु प्रसाद सिंह, उमेश ईश्वर, कपिल प्रसाद सिंह, पवन कुमार सिंह, शशि भूषण शर्मा, अरूण कुमार गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया। मौके पर सुख्यात गायक सुरेश पंकज ने शहीद की स्मृति में 'ए मेरे वतन के लोगों' की प्रस्तुति कर माहौल को भाव विभोर कर दिया।

chat bot
आपका साथी