बैठक में छाया रहा खाद्य सुरक्षा का मुद्दा

By Edited By: Publish:Sat, 05 Jul 2014 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jul 2014 10:50 PM (IST)
बैठक में छाया रहा खाद्य सुरक्षा का मुद्दा

जासं, समस्तीपुर : समाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार को हुई जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में खाद्य सुरक्षा का मामला छाया रहा है। बैठक की अध्यक्षता जिले की प्रभारी मंत्री डा. रंजू गीता ने की। सदस्यों ने सामाजिक आर्थिक जनगणना में गड़बड़ी का मामला उठाया। बड़ी संख्या में लोग राशनकार्ड व खाद्य सुरक्षा कानून से वंचित हो गए हैं। नगर परिषद में भी राशन कार्ड में अनियमितता का मामला उठाया गया। सदस्यों को बताया गया कि सामाजिक आर्थिक जनगणना के तहत शहरी क्षेत्र में 7453 लोगों को राशन कार्ड दिया जाना था, जिसमें से 6026 लोगो कार्ड दे दिया गया है। पूरे जिले में सामाजिक आर्थिक जनगणना के तहत 2 लाख 48 हजार 357 दावा आपत्ति आए थे जिसमें से एक लाख 5 हजार 200 आवेदन जन्म तिथि व जाति के फार्मेट में गड़बड़ी के कारण रिजेक्ट हो गया है। अब दावा आपत्ति 31 जुलाई तक लिया जाएगा। प्रगणक घर-घर जाकर लोगों को इसकी सूचना देंगे। सामाजिक आर्थिक जनगणना के तहत का 81534 डाटा फाइनल होकर तैयार है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के लिए एक कमेटी गठित की गई। जिला पदाधिकारी कमेटी के साथ हर सप्ताह बैठक करेंगे। कमेटी में जिला स्तर के एक पदाधिकारी ,विधानसभा सदस्य, विधान पार्षद व प्रखंड स्तर के भी पदाधिकारी रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधानसभा सदस्यों ने जो अनुशंसित सूची दी थी उस पर कार्रवाई की समीक्षा हुई। बिजली विभाग ने जले हुए कितने ट्रांसफार्मर को बदलने का काम किया है इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में मांगी गई। बैठक की शुरुआत में पूर्व की बैठक के प्रस्तावों पर अनुशंसा के सवाल पर सदस्यों ने कहा कि उन्हें प्रस्ताव व कार्रवाई की सूची पहले दी जानी चाहिए ताकि के पूरी जानकारी लेकर प्रस्तावों की अनुशंसा कर सके। बैठक में प्रस्ताव व कार्रवाई को पढ़कर डीडीसी रमेश कुमार शर्मा ने सदस्यों को सुनाया। सिंचाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 250 राजकीय नलकूप हैं जिसमें से मात्र 76 चालू हैं। बंद पड़े नलकूपों के कारण संबधी रिपोर्ट मांगी गई। जिले में सदस्यों द्वारा अनुशंसित कितने चापाकल लगाए गए हैं और उसमें से कितने चालू हैं इसका अद्यतन प्रतिवेदन मांगा गया। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत कुल ट्रांसफार्मर कार्यरत हैं कितने ट्रांसफार्मर और बंद पड़े हैं इसकी सूची मांगी गई। सदस्यों ने अग्नि पीड़ित का मामला उठाते हुए कहा कि मोरवा व पटोरी के अग्नि पीड़ित परिवारों खासकर महादलित परिवारों को अबतक लाभ नहीं मिला है। सीओ का जांच प्रतिवेदन को जो जिला को भेजा गया उसपर आपत्ति की गई। सदन की भावना को देखते हुए प्रभारी मंत्री ने दो वषरें के भीतर अग्निकांड से पीडि़त कितने परिवारों को लाभ मिला है कितने परिवार वंचित रह गए एक सप्ताह में सर्वे कराकर उन्हें लाभ दिलाने का निर्देश दिया । इसकी जानकारी मंत्री, विधायक व पार्षद को भी देने कहा गया। सभी सदस्यों से योजनाओं की सूची मांगी गई। बैठक से पूर्व जिला पदाधिकारी एम रामचंद्र द्रुडू ने प्रभारी मंत्री व पशुपालन मंत्री वैद्यनाथ सहनी को बुके देकर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है जिले तमाम पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से जिले के विकास में सहयोग की अपील की। उन्होंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि लोक सभा चुनाव में आचार संहिता के कारण आज की यह बैठक छह माह बाद हो रही है। आगे से यह बैठक नियमित रूप से होगी। बैठक में उजियारपुर के एमपी नित्यानंद राय, जिला परिषद अध्यक्ष रेणू राज, विधान पार्षद राणागंगेश्वर प्रसाद सिंह, मदन मोहन झा, रोमा भारती, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मंजू हजारी, रामबालक सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, एडीएम मोबिल अली अंसारी, एडीएम आपदा गौतम पासवान सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी