नियोजन कैंप में जमकर हुआ हंगामा

By Edited By: Publish:Fri, 14 Feb 2014 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2014 09:16 PM (IST)
नियोजन कैंप में जमकर हुआ हंगामा

जासं, समस्तीपुर : आरएसबी इंटर स्कूल में बने शिक्षक नियोजन कैंप में शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थी नियोजन में हो रहे बिलंब तथा बंद कमरे को देख बिफर उठे। जमकर नारेबाजी व हंगामा मचाना शुरू कर दिया। बाद सूचना पर पहुंचे एसडीओ सुधीर कुमार के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ तथा नियोजन की प्रक्रिया शुरू हुई। वर्षा के कारण नियोजन प्रक्रिया बिलंब से शुरू हुई। पुन : शाम में एक बार फिर नियोजन कैंप पर हंगामा शुरू हो गया। बीसीएफ की एक महिला तथा सामान्य कोटि के उम्मीवार के बीच मामला फंस गया। दोनों के बीच झड़प भी हुई। मॉनिटरिंग कर रहे डीपीओ स्थापना ने बताया कि बीसीएफ की महिला की काउंसिलिंग सामन्य सीट पर हुई थी लेकिन सामान्य सीट का अभ्यर्थी मौजूद था। बाद में दोनों को अपने-अपने सीट पर नियोजन किया गया। प्रखंड शिक्षक स्नातक ग्रेड का आज नियोजन किया गया। चार प्रखंडों में नियोजन की प्रक्रिया पहले ही रोक दी गई थी। बांकी को 18 प्रखंडों में हुए नियोजन में भारी संख्या में सीट खाली रह गए। अभ्यर्थी कैंप में पहुंचे ही नहीं थे।

नियोजन का विवरण

प्रखंड रिक्ति नियोजन

ताजपुर 57 29

कल्याणपुर 57 28

वारिसनगर 58 18

मोहिउद्दीननगर 54 18

दलसिंहसराय 27 12

समस्तीपुर 88 21

पटोरी 55 22

पूसा 44 10

रोसड़ा 65 15

खानपुर 63 18

हसनपुर 55 33

शिवाजीनगर 92 32

विद्यापतिनगर 36 15

सरायरंजन 57 31

सिंघिया 65 25

उजियारपुर 95 27

chat bot
आपका साथी