'सरकार करे नियमित बहाली'

By Edited By: Publish:Tue, 11 Feb 2014 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2014 06:22 PM (IST)
'सरकार करे नियमित बहाली'

वारिसनगर, संस. : प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 9 वां प्रखंड सम्मेलन हुआ। इसका प्रारंभ देवेंद्र प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन कर किया। तत्पश्चात 'शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे' के गगन भेदी नारों के बीच शहीद बेदी पर पुष्पांजलि कर सम्मेलन का उद्घाटन महासंघ के जिला मंत्री लक्ष्मीकांत झा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार स्थायी पदों को समाप्त कर नियत वेतन, अनुबंध एवं पीस रेट पर कर्मचारियों की बहाली कर रही है। इससे उनका जीवन बंधुआ मजदूर से भी बदतर हो गया है। सम्मेलन के माध्यम से वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि सभी पीस रेट कर्मचारी, ठेका अनुबंध पर काम करने वाले कर्मियों की सेवा नियमित करें, न्यूनतम मजदूरी 10 हजार रुपये देते हुए स्थाई पदों पर बहाल करें। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सीओ तारानंद झा व बीडीओ खालिद अंसारी रहे। अतिथियों का स्वागत सोमेश कुमार ने किया।

चेतनारायण बने महासंघ के अध्यक्ष

सम्मेलन के अंत में संघ के अगले सत्र के लिए पदधारकों का चुनाव किया गया। जिसमें सम्मानित अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, अध्यक्ष चेत नारायण यादव, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सुबाला कुमारी, अमित कुमार राय, नागेंद्र साफी, विद्यानंद झा, अर्जुन पासवान, प्रमीला कुमारी, दयानंद लाभ, मनोज कुमार, प्रखंड मंत्री चंद्रभूषण सिंह, संयुक्त मंत्री अबुल आजाद, संयुक्ता कुमारी, अरुण कुमार सिंह, किशोर कुमार, बृजनंदन साह, जगबंधु साह, ब्रह्मादेव राय, कोषाध्यक्ष नवल किशोर साह, महिला उप समिति विंदुला कुमारी, ललिता कुमारी साथ ही संघर्ष कोष परिषद से संघर्ष अध्यक्ष शिव नारायण पासवान, संघर्ष मंत्री राज कुमारी व कोषाध्यक्ष पवन कुमार सिंह को मनोनीत किया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी