महामारी की आशंका को ले प्रशासन नहीं है सचेत

सहरसा। राज्य के अनेक हिस्से में डेंगू पांव पसार चुका है। राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 06:04 PM (IST)
महामारी की आशंका को ले प्रशासन नहीं है सचेत
महामारी की आशंका को ले प्रशासन नहीं है सचेत

सहरसा। राज्य के अनेक हिस्से में डेंगू पांव पसार चुका है। राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद सहरसा जिला प्रशासन और नगरपरिषद सचेत नहीं हुआ है। नगर के अनेक भाग में महीनों से पानी सड़ रहा है, परंतु न तो जल निकासी की व्यवस्था की गई और न ही डीडीटी, ब्लीचिग आदि का ही छिड़काव कराया जा रहा है। कई मोहल्ले के लोग मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं। विगत एक सप्ताह से बारिश नहीं होने के बावजूद जल निकासी व्यवस्था दुरूस्त नहीं के कारण सहरसा शहर के कई मोहल्लों में वर्षा का पानी जमा है, जिससे बदबू आने लगी है। नया बाजार, गौतम नगर कस्तुरबा पथ, सराही, नरियार रोड, गंगजला, मीर टोला, गांधी पथ, सहरसा बस्ती समेत कई मोहल्ले में एक- एक महीने से पानी सड़ रहा है। सड़ रहे पानी से बदबू आने लगी है, हर मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। लोग परेशान है, परंतु नप की ओर से न तो जल निकासी का प्रबंध किया जा रहा है और न ही डीडीटी व ब्लीचिंग का छिड़काव ही किया जा रहा है।

--------------

बदबू और जलजमाव से नगरवासी परेशान

कस्तूरबा पथ निवासी आदित्य कुमर कहते हैं कि मोहल्ले में एक महीने से वर्षा का पानी सड़ रहा है। इसमें बदबू आने लगी है। नगर परिषद ने अबतक न तो इसके निकासी की व्यवस्था की और न ही डीडीटी ब्लीचिग का छिड़काव ही किया है, जिससे लोग असहनीय पीड़ा झेल रहे हैं। गंगजला निवासी रजनीश मिश्रा कहते हैं कि वर्षा जल के सड़ने के कारण जहां बदबू आ रही है, वहीं मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। शाम के समय लोगों को खुले में बैठना मुश्किल हो जाता है। मच्छरों के कारण तरह- तरह की बीमारी फैलने की आशंका है। सोनू कुमार का कहना है कि नालियों की समय पर उड़ाही नहीं होने के कारण मोहल्लों में जहां- तहां वर्षा का पानी जमा है। कोई देखने वाला नहीं है।

-----------------------

जिन मोहल्लों में वर्षा का पानी सड़ रहा है, उसका अवलोकन कर ब्लीचिग पावडर,डीडीटी आदि का छिड़काव कराया जाएगा। मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फागिग करवाया जा रहा है। दो-तीन दिन के अंदर पूरे शहर को कवर कर लिया जाएगा।

प्रभातरंजन

कार्यपालक पदाधिकारी, नप सहरसा।

----परेशानी--

राज्य सरकार के निर्देशों को ले प्रशासन व नगरपरिषद नहीं है सचेत

-नालियों की उड़ाही नहीं होने के चलते हैं जमा है वर्षा का पानी

chat bot
आपका साथी