डीईओ ने किया कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण

सहरसा। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चन्द्र देव ने पतरघट के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 06:40 PM (IST)
डीईओ ने किया कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण
डीईओ ने किया कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण

सहरसा। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चन्द्र देव ने पतरघट के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा छात्रों की उपस्थिति तथा भौतिक सत्यापन करते हुए प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिए । जांच में सौरबाजार के एनपीएस गम्हरिया ब्राह्मण टोला में नौ बजे से पहले विद्यालय बंद पाया गया। तो मध्य विद्यालय सिमराहा में बगैर सूचना विद्यालय पूर्णत: बंद पाया गया। अधिकारी के विद्यालय पहुंचने की सूचना पर कई अभिभावक पहुंचे तथा विद्यालय कुव्यवस्था तथा नियमित रूप से विद्यालय नहीं चलने के कारण आक्रोश जाहिर की। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसकी जांच कराने तथा दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय रामपुर के वर्ग आठ में लगभग बीस मिनट छात्रों को शिक्षा दी। तथा छात्रों की उपस्थिति तथा भौतिक सत्यापन कर संतोष जाहिर की। उन्होंने कई संचिका तथा शौचालयों की भी जांचोपरान्त विद्यालय प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ¨सह के प्रशासनिक व्यवस्था पर संतोष जताया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का एक दिन के वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण पूछे जाने तथा मध्य विद्यालय रामपुर के अभिभावकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने की बात कही।

chat bot
आपका साथी