1056 की जगह 56 सौ रुपये में दलाल ने दे दिया वेटिग टिकट

सहरसा। रेल सुरक्षा बल ने गुरूवार को यात्री के बयान पर चंदन कुमार के विरूद्ध टिकट कालाबाजार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:05 AM (IST)
1056 की जगह 56 सौ रुपये में
दलाल ने दे दिया वेटिग टिकट
1056 की जगह 56 सौ रुपये में दलाल ने दे दिया वेटिग टिकट

सहरसा। रेल सुरक्षा बल ने गुरूवार को यात्री के बयान पर चंदन कुमार के विरूद्ध टिकट कालाबाजारी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ ने बताया कि मजदूर यात्रियों से तीन टिकट के लिए 5600 रुपये लेने का आरोप है। पीड़ित यात्री जिले के सौरबाजार के सिलेट गांव निवासी राजकुमार एवं चंदन महतो ने बताया कि वे लोग दिल्ली मजदूरी करने जा रहे थे। टिकट के लिए प्रशांत रोड में चंदन कुमार नामक युवक ने टिकट देने के एवज में 5600 रुपये ले लिया और वैशाली एक्सप्रेस का जनरल टिकट वेटिग वाला थमा दिया जिसके चलते गुरुवार की सुबह ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे तो उसने टिकट काउंटर के पास आकर बकाया 1200 रुपये लेकर कहा कि इंजन के पिछली बोगी में जाकर बैठ जाओ। टिकट उसी बोगी का है। टिकट देनेवाले युवक द्वारा यह कहे जाने पर इन मजदूरों को शक होने पर प्लेटफार्म पर मौजूद टीटीई को दिखाया तो टीटीई ने बताया कि यह वेटिग टिकट है। इस पर यात्रा नहीं की जा सकती है। तबतक टिकट कालाबाजारी करने वाला युवक गायब हो गया। उसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चला। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ ने पीड़ित यात्री से जब पूछताछ शुरू की तो उसने सारा राज खोला कि टिकट तो प्रशांत रोड स्थित चंदन नामक युवक से खरीदा था। टिकट उसे बुधवार को ही दे दिया था और सुबह में 1200 रुपये लेकर आने को कहा था। तब जाकर उसे ट्रेन में जाकर बिठाने की बात हुई थी। लेकिन उस युवक ने सहरसा स्टेशन टिकट बुकिग काउंटर के पास ही 1200 रूपए ले लिया और उसे अकेले ही आगे जाने को कह दिया। आरपीएफ के समक्ष पीडित यात्री राजकुमार एवं चंदन महतो ने बताया कि कर्जा लेकर टिकट कटाने के लिए पैसा दिए थे। अब न तो दिल्ली जा सकें और न ही दलाल ने पैसे लौटाया है। इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ ने पूछने पर बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रशांत रोड स्थित उसके दुकान पर छापामारी की गयी लेकिन वह दुकान बंद कर फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

------------------

30 सितंबर को टिकट काउंटर से कटाया गया था टिकट

सहरसा से नई दिल्ली के बीच चल रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में सामान्य टिकट तीन यात्रियों केा कटाया गया था। आरक्षण पर्ची में राजकुमार, चंदन महतो एवं विजय महतो का नाम अंकित था। लेकिन टिकट पर मोबाइल नंबर भी नहीं था। वहीं पता के रूप में गंगजला लिखा हुआ था। आरपीएफ इन बिदुओं की भी गहराई रूप से जांच कर रही है। तीन यात्रियों का जेनरल टिकट का किराया 1065 रूपये था। जबकि यात्रियों से 5600 रूपये वसूलने की बात कही गयी।

chat bot
आपका साथी