सीएसपी और किराना दुकान से नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी

सहरसा। मंगलवार की देर रात चोरों ने बैजनाथपुर-सौरबाजार मुख्य मार्ग में चंदौर के समीप एक मकान में चल रहे सीएसपी और किराना दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान से 50 हजार नकद और करीब एक लाख के सामानों की चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:43 PM (IST)
सीएसपी और किराना दुकान से 
नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी
सीएसपी और किराना दुकान से नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी

सहरसा। मंगलवार की देर रात चोरों ने बैजनाथपुर-सौरबाजार मुख्य मार्ग में चंदौर के समीप एक मकान में चल रहे सीएसपी और किराना दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान से 50 हजार नकद और करीब एक लाख के सामानों की चोरी कर ली।

जानकारी मिलते ही सौरबाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। संचालक कुचेहिया टोला के मनीष कुमार मणि ने बताया कि किराना दुकान और बैंक ऑफ इंडिया चंदौर का सीएसपी एक ही मकान में चलता है। मंगलवार की शाम दुकान बंदकर घर चले गये थे। सुबह पहुंचने पर देखे कि दुकान की कुंडी टूटी थी। बताया कि सीएसपी कार्यालय में रखे लेपटॉप, प्रिटर और बक्शे की चोरी कर ली गई। बक्शे में शिक्षा एवं सीएसपी संबंधित मूल कागजात एवं ग्राहकों के 50 हजार रुपये थे। इसके साथ ही चोरों ने ग्राहकों के पासबुक को फाड़ दिया गया था जबकि किराना दुकान से बिस्किट, कोल्डड्रिक सहित करीब पचास हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली गई। संचालक ने बताया कि सीएसपी कार्यालय एवं किराना दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ है जिसमें चोरी करते चोर को देखा जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी