प्रधानाध्यापक का एटीएम कार्ड गिरा, एक लाख की निकासी

सहरसा। किसनपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का एटीएम शनिवार को पामा से पस्तपार जाते समय बीच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 01:27 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 01:27 AM (IST)
प्रधानाध्यापक का एटीएम कार्ड गिरा, एक लाख की निकासी
प्रधानाध्यापक का एटीएम कार्ड गिरा, एक लाख की निकासी

सहरसा। किसनपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का एटीएम शनिवार को पामा से पस्तपार जाते समय बीच रास्ते में खो गया। जबकि जिसने एटीएम उठाया उसने एटीएम का उपयोग पर लगभग एक लाख रुपये निकाल लिया। पीड़ित प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह ने इस बाबत पतरघट ओपी अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है। प्रधानाध्यापक ने आवेदन में कहा है कि वो शनिवार को संध्या लगभग साढ़े पांच बजे अपने घर भद्दी से पस्तपार बाजार जा रहे थे। रास्ते में उनका एसबीआई सहरसा का खाता संख्या 11098215853, आईसीआईसीआई सहरसा के खाता संख्या 181101502392 तथा केसीसी आईसीसीआई सहरसा के खाता 181151000018 का कुल तीन एटीएम कार्ड खो गया। जिसे एटीएम मिला उसने मधेपुरा के एक ज्वेलरी दुकान से लगभग 32 हजार रुपये सहित अन्य जगहों पर मार्केटिग करते हुए लगभग एक लाख रुपये की निकासी कर ली। जब उनके पुत्र राहुल कुमार के फोन पर मैसेज गया तो उन्हें रुपये निकालने की जानकारी मिली।

ओपी अध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि यह मामला पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र का है। आवेदन पस्तपार शिविर भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी