शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

सहरसा। शिक्षक और शिक्षिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 12:37 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 12:37 AM (IST)
शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

सहरसा। शिक्षक और शिक्षिकाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था सु²ढ़ करने को कहा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में पठन-पाठन से लेकर समग्र व्यवस्था में कमी देखी जाती है। शिक्षक बच्चों के बीच रुचि जगाने का प्रयास करें और पढ़ने की इच्छाशक्ति जगाएं। उन्होंने अभिभावकों से भी सहयोग करने का आग्रह किया। प्रखंड प्रमुख नजमून निशा ने शिक्षा समागम के उद्देश्य पर चर्चा की। दूसरी ओर कार्यक्रम के शुरुआत में विषय प्रवेश कराते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड के कुल 143 सरकारी विद्यालयों में मध्य विद्यालयों की संख्या 58 व प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 32 है। नव प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 52 एवं एक बुनियादी विद्यालय हैं। जिसमें भवन एवं भूमिहीन विद्यालयों की संख्या 37 है। बच्चों के बीच पोशाक मद में दो करोड़ 59 लाख सत्ताईस हजार दो सौ रुपये, छात्रवृति मद में तीन करोड़ छप्पन लाख उनचास हजार नौ सौ रुपये, पुस्तक मद में 45 लाख पचास हजार रुपये एवं किशोरी स्वास्थ्य योजना मद में 12 लाख तीन सौ रुपये की संभावित राशि खर्च होगी। बीईओ ने उपस्थित जन प्रतिनिधि से अपील करते हुए कहा कि भूमिहीन विद्यालयों के लिये जमीन उपलब्ध कराने का अपने स्तर से प्रयास करें ताकि भवन का निर्माण हो सके।

chat bot
आपका साथी