मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सहरसा। बिहरा थाना एवं परमानपुर ओपी सीमा क्षेत्र स्थित तिलाबे नदी में डूबने से 13 वर्षीय एक बालक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 06:29 AM (IST)
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सहरसा। बिहरा थाना एवं परमानपुर ओपी सीमा क्षेत्र स्थित तिलाबे नदी में डूबने से 13 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर विशनपुर पेट्रोल पंप के समीप ग्रामीणों ने सहरसा - आरण मुख्य मार्ग पर शव रख सड़क जाम कर दिया। बालक अपने ननिहाल विशनपुर में रहता था तथा तीन अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने गया था।

जानकारी के अनुसार सोनवर्षा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजराहा निवासी शत्रुघ्न यादव के 13 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार विशनपुर स्थित अपने ननिहाल नाना स्वर्गीय फहीम यादव के यहां रह समीप के मध्य विद्यालय में पढ़ता था। शनिवार को ननिहाल के ही अपने तीन साथियों के साथ गांव से पूरब तिलाबे नदी में नहाने गया था। इस दौरान अधिक पानी में चले जाने से डूब गया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। अन्य साथियों के सूचना पर घटना स्थल पहुंचे परिजन समेत ग्रामीणों ने बालक की शव विशनपुर पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर रख सहरसा - आरण मुख्य मार्ग जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही जाम स्थल पहुंचे बिहरा थाना पुलिस के आश्वासन पर जाम समाप्त कर आवागमन बहाल कराया गया। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

--- पहल---

सूचना मिलते ही जाम स्थल पर पहुंची बिहरा थाना पुलिस

-आश्वासन देकर जाम समाप्त कर आवागमन को किया बहाल

chat bot
आपका साथी