तीसरे दिन शांतिपूर्ण रहीं मैट्रिक परीक्षा

सहरसा। बुधवार को जिले में मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:51 PM (IST)
तीसरे दिन शांतिपूर्ण रहीं मैट्रिक परीक्षा
तीसरे दिन शांतिपूर्ण रहीं मैट्रिक परीक्षा

सहरसा। बुधवार को जिले में मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित हुई। परीक्षा को लेकर सबेरे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी का पहुंचना जारी रहा। जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी सहित सशस्त्र पुलिस बल की मुस्तैदी रही। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही रोल नंबर क्रमांक अनुसार चिपका दिया गया था। जिससे परीक्षार्थियों को अपनी सीट खोजने में सहुलियत हुई।

मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन भी हर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की चेकिग कर उसे अंदर प्रवेश करने दिया गया। मना करने के बावजूद कई छात्राओं के जूता पहनकर आने पर उन्हें जूता परीक्षा केंद्र के बाहर ही खोल देना पड़ा। सामान्य विज्ञान की आयोजित परीक्षा में दोनों पालियों में कहीं से भी किसी परीक्षार्थी के निष्कासित की सूचना नहीं मिली है। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सजग रहा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। शहरी क्षेत्र स्थित 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा को लेकर हर जगह जाम की स्थिति बनी रही। विशेषकर शहर के पूरब बाजार, बंगाली बाजार, गंगजला रेलवे ढाला, थाना चौक पर दिन भर सड़क जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक इंचार्ज नागेन्द्र राम अपने पुलिस बल के साथ जाम को छुड़ाने में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी