रंगदारी को लेकर जमींदार ने किया केस

सहरसा। ओपी क्षेत्र के परसाहा गांव में अपने खेत में लगी गेहूं फसल देखने गए जमींदार से हथियार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:49 PM (IST)
रंगदारी को लेकर जमींदार ने किया केस
रंगदारी को लेकर जमींदार ने किया केस

सहरसा। ओपी क्षेत्र के परसाहा गांव में अपने खेत में लगी गेहूं फसल देखने गए जमींदार से हथियार दिखाकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर जमींदार शैलेंद्र कुमार सिंह ने ओपी में लिखित आवेदन देकर सलखुआ थाना क्षेत्र के पांच लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। दिए आवेदन में कहा है कि वो अपने बटाईदार परसबन्नी निवासी खुशीलाल यादव के साथ खेत में लगे गेहूं की फसल में खाद्य छिड़काव कर रहे थे कि उसी समय उमेश यादव के सहयोगी परसाहा गांव के रोशन यादव, सुदर्शन यादव दोनों पिता विजय यादव, सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया निवासी शिवनारायण यादव हथियार लेकर पहुंचे और जबरन 50000 का रंगदारी की मांग की। धमकी दिया कि रंगदारी की पैसे नहीं देने पर फसल काटने नहीं दिया जाएगा। जिसका विरोध किया तो धक्का-मुक्की करने लगे और जेब से बीस हजार रुपये छीन लिया। गाली देते हुए कहा कि जब तक रंगदारी नहीं दोगे तो फसल काटने नहीं दिया जाएगा। उनलोगों ने बटाईदार खुशीलाल यादव के साथ भी गाली-गलौज किया और जान मारने की नीयत से गोली चला दिया। इस बाबत ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।

chat bot
आपका साथी