परिवहन योजना लागू होने से व्यवस्था में होगी सुधार : रेणु

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चौथे चरण में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 06:28 PM (IST)
परिवहन योजना लागू होने से 
व्यवस्था में होगी सुधार : रेणु
परिवहन योजना लागू होने से व्यवस्था में होगी सुधार : रेणु

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चौथे चरण में क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के बेरोजगार युवकों के बीच एक शिविर आयोजित कर गाड़ी का वितरण किया गया। बीडीओ रेणु सिन्हा ने स्वीकृति पत्र व गाड़ी की चाबी लाभुकों को सौंपा। गाड़ी वितरण के मौके पर गाड़ी की चाबी सौंपते हुए बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्र को परिवहन व्यवस्था से जोड़ना है। इस योजना से ग्रामीण इलाके का परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार हो पाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए चिकित्सकीय सुविधा, पारिवारिक उत्सवों के लिए की जाने वाली खरीदारी व बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचना आसान होगा। बीडीओ ने कहा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का सृजन करना है। इस योजना के तहत लक्षित वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़े वर्ग के बेरोजगार लाभान्वित होंगे। गुरुवार को शिविर में करीब पच्चीस बेरोजगार युवकों के बीच गाड़ी वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड कर्मी सहित लाभुक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी