पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड के सहुरिया पूर्वी पंचायत स्थित रुपोली गांव के उत्कमित उच्च विद्यालय परिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 07:48 PM (IST)
पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन
पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड के सहुरिया पूर्वी पंचायत स्थित रुपोली गांव के उत्कमित उच्च विद्यालय परिसर में योग शिक्षिका संजु दीदी द्वारा बुधवार को निश्शुल्क पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। योगी संजू दीदी, स्थानीय सरपंच विजेन्द्र शर्मा, पूर्व सरपंच तपेश्वर यादव, गब्बर भगत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान योग शिक्षिका ने योग पर चर्चा करते हुए कहा कि योग ही आत्मदर्शन है। शरीर का मन से मन का आत्मा से आत्मा को परमात्मा से मिलाता है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन युक्त रक्त आंतरिक सूक्ष्म व्यायाम व सकारात्मक जीवन शैली यही प्राणायाम है। भस्त्रिका, अनुलोम विलोम आदि प्राणायाम करके हम शरीर की रक्त कणों को पूरा ऑक्सीजन देते हैं। इस शिविर के आयोजक शिक्षक राहुल कुमार रवि ने बताया कि लोगों को योग के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। शिविर में टॉमी पंडित, अभिनंदन कुमार, अर्जुन कुमार, अविनाश कुमार, विमल कुमार, राजेश यादव, गौतम कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, रामू कुमार, विवेकानंद कुमार, रामस्वरूप, रामचंद्र प्रसाद यादव, उपेंद्र प्रसाद यादव, अर्जुन शर्मा, राजेश यादव, सुभाष कुमार, मदन साह, पूनम देवी, किरण देवी, पूजा देवी, गुंजन देवी समेत अन्य मौजूद थी। फोटो

chat bot
आपका साथी