मुहर्रम पर खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सहरसा। मुहर्रम के अवसर प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर ताजिया मेला का आयोजन किया गया। जिसमे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 06:43 PM (IST)
मुहर्रम पर खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
मुहर्रम पर खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सहरसा। मुहर्रम के अवसर प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर ताजिया मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय युवकों ने अपना खेल प्रदर्शन कर प्रतिभा दिखाया। मदरसा मैदान पतरघट, जम्हरा चिनही, सखौड़ी, वेलहा, लहौना, गोलमा, तिलाठी सहित कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया। मेले में बेहतर खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों व टीम को पुरस्कृत भी किया गया। ओपी अध्यक्ष रूदल कुमार, बीडीओ दीपक राम, शिविर प्रभारी जितेंद्र कुमार, सांख्यिकी अधिकारी राकेश रंजन, अनि क्रांति यादव, सअनि हरिशंकर चौधरी, सअनि विजय राम सहित कई पुलिस अधिकारी एवं दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ गश्त लगाते रहे। मदरसा मैदान पतरघट में आए खिलाड़ी मो फरमूल, मो तारा, मो. इनसूल, मो. राउ, सद्दाम, नौशाद, अब्बास, नन्हा सहित कई खिलाड़ियों सहित उद्धोषक बबलू तथा अकबर को भी मेला कमेटी ने सम्मानित किया। सरपंच मो शब्बीर सहित कई लोगों ने अपने संबोधन में भाईचारे एवं सछ्वावना संदेश दिया।

-----

सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया मुहर्रम

संसू, सौरबाजार (सहरसा): प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। विभिन्न जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया का मिलान कर मुहर्रम पर्व मनाया गया। सौरबाजार, भवटिया, सुहथ, समदा, कांप, चिकनी, भादा समेत अन्य कई जगह पर शांतिपूर्वक मुहर्रम मनाया गया। मुहर्रम के मौके पर कई जगह मेला का आयोजन किया गया।

----

मोहर्रम संपन्न

नवहट्टा(सहरसा): प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़ा इमामबाड़ा परिसर में मोहर्रम को लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहे। इस्लामपुर, नौलखा, राही, फेकराही, मझौल से निकलकर ताजिया जुलूस नवहट्टा पहुंचा। जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। मोहर्रम को लेकर रौदी चौक एवं बस स्टैंड पर अलग.अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष अजहर अध्यक्ष सेफैजुल सचिव जरीफ भीड़ को नियंत्रित करते दिखे। कई युवक जोखिम भरा करतब दिखा रहे थे ।

chat bot
आपका साथी