सहरसा से दिल्ली के लिए चले दुरंतो एक्सप्रेस : पप्पू

सहरसा : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:45 PM (IST)
सहरसा से दिल्ली के लिए 
चले दुरंतो एक्सप्रेस : पप्पू
सहरसा से दिल्ली के लिए चले दुरंतो एक्सप्रेस : पप्पू

सहरसा : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केन्द्रीय रेलमंत्री से मिलकर कोसी व सीमांचल में स्वीकृत रेल परियोजना में गति लाने समेत कई मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

रेलमंत्री को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा होकर राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन का पूर्व में अनुरोध किया गया था। लेकिन इसमें दिक्कत होने की बातें सामने आने पर खगड़िया स्टेशन पर ठहराव की बात स्वीकार की गई थी। परंतु अबतक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो पाया है। उन्होंने गुवाहाटी-नई दिल्ली, अगरतल्ला-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव खगड़िया स्टेशन पर करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मधेपुरा में रेल फैक्ट्री बनने से यात्री सुविधा में भी विस्तार आवश्यक है। इसके लिए सहरसा से नई दिल्ली तक दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन जल्द शुरू किया जाय। उन्होंने सहरसा, मधेपुरा, जानकीनगर, पूर्णिया कोर्ट समेत अन्य स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने, सुपौल-अररिया के बीच नई रेललाइन का निर्माण त्रिवेणीगंज, रानीगंज, कुमारखंड होते हुए कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोसी व सीमांचल में चल रहे आमान परिवर्तन कार्य की गति धीमी रहने से काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बनमनखी-बिहारीगंज, निर्मली-सकरी, सरायगढ़-निर्मली, सहरसा-सुपौल के बीच चल रहे आमान परिवर्तन कार्य की सुस्त रफ्तार पर ¨चता जाहिर करते हुए कहा कि कई परियोजना 10 से 15 वर्षों से चल रही है लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया है। इसके अलावा सहरसा से कुशेश्वर स्थान, कुरसेला-बिहारीगंज के बीच स्वीकृत रेल परियोजना पर भी कार्य शुरू करने का अनुरोध किया। सांसद ने बताया कि रेलमंत्री ने मांगों को लेकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी