-सहरसा- फारबिसगंज के बीच एक वर्ष के अंदर शुरू हो जाएगी सीधी रेल परिचालन

सहरसा। शुक्रवार को सहरसा स्टेशन का पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने निरीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 05:11 PM (IST)
-सहरसा- फारबिसगंज के बीच एक वर्ष के अंदर शुरू हो जाएगी सीधी रेल परिचालन
-सहरसा- फारबिसगंज के बीच एक वर्ष के अंदर शुरू हो जाएगी सीधी रेल परिचालन

सहरसा। शुक्रवार को सहरसा स्टेशन का पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सहरसा स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने कहा कि दिल्ली-कोलकाता स्टेशन की तरह दिखने लगा है सहरसा स्टेशन। सहरसा स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म बना है। वहीं दो-दो लिफ्ट लगाया गया है। स्टेशन पर गार्डेन देश के कम स्टेशनों पर देखने को मिलता है। सहरसा में प्लेटफार्म के बीच ही सुंदर गार्डेन को विकसित किया गया है। सहरसा से मानसी के बीच रेल दोहरीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले दो वर्ष के अंदर इस क्षेत्र में हर जगह बड़ी रेल लाईन बिछा दी जाएगी। रेल विद्युतीकरण हो जाएगा। इसके बाद रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से चलायी जा रही है। कोटा- चैन्नई के बीच भी ट्रेन चलायी जाएगी। लेकिन इससे पहले इस कोसी इलाके में पूरी जगह रेल लाइन का जाल बिछ जाएगा। सहरसा से फारबिसगंज के बीच कार्य प्रगति पर है। एक वर्ष के अंदर इस रेलखंड में भी रेल परिचालन शुरू होगा। 50 लाख करोड़ रूपये निजी कंपनियों से रेल में निवेश कराना है। जिसके लिए ट्रेनों का निजीकरण किया जा रहा है। अररिया- नेपाल के बीच रेल लाइन शुरू करने के सवाल पर कहा कि वर्ष 2022 तक इस क्षेत्र में रेल के सारे कार्य हो जाएंगे। इसके बाद लंबित रेल परियोजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी, सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार, सीनियर डीओएम राजू कुमार, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, सीनियर डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल, रेल निर्माण विभाग के सीएओ ब्रजेश कुमार, चीफ इंजीनियर एसके शर्मा, डिप्टी चीफ इंजीनियर डीएस श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता वाचस्पति उपाध्याय, आरपीएफ के आईजी रविन्द्र वर्मा, मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी, सहायक कमांडेंट एके लाल, स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्र, एईएन मनोज कुमार, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे। सिमरीबख्तियारपुर सहित अन्य स्टेशनों पर टिकट की बिक्री घटी

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने आम लोगों से रेल यात्रा टिकट कटाकर चलने की अपील की है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर स्टेशन पर टिकट बिक्री की संख्या घटी है। इसके अलावा अन्य कई स्टेशनों पर टिकट बिक्री कम हो रही है। जिस दिशा में डीसीआई सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को इसका कारण पता लगाकर टिकट बिक्री को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। आरओबी के लिए भेजे गए नक्शा को शीघ्र मिलेगी एनओसी

शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर रेल ओवर ब्रिज बनाने के लिए रेलवे को भेजी गयी जीएडी को स्वीकृति दिए जाने के सवाल पर महाप्रबंधक ने कहा कि रिपोर्ट को बिहार सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है। बिहार सरकार की स्वीकृति मिलते ही उसे रेलवे से भी स्वीकृति मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी