राज्य के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का : सीएम

सहरसा। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दल के विधानसभा प्रभारी से वीडियो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 06:28 PM (IST)
राज्य के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का : सीएम
राज्य के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का : सीएम

सहरसा। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दल के विधानसभा प्रभारी से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए संवाद स्थापित कर सरकारी तैयारी एवं लोगों को मिल रही सहायता की जानकारी ली। नवहट्टा निवासी सिघेश्वर विधानसभा के प्रभारी इश्तियाक खान से मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है। मो. खान ने कहा कि सभी राशन कार्डधारी को मुफ्त राशन, हर लाभुकों के खाते में एक हजार रुपये, कोरोना महामारी में फसें प्रवासियों के खाते में भी एक हजार रुपये भेजे गए है। प्रवासी के बिहार आगमन पर जिला से उनके पंचायत तक सरकारी व्यवस्था से भेजा जा रहा है। उनके रहने-सहने, खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था डीएम के अगुआई में की जा रही है। जदयू नेता ने कोसी के पिछड़े इलाके स्वास्थ्य व्यवस्था आदि से जुड़ी कई समस्याएं भी रखी।

chat bot
आपका साथी