व्यापार बचाओ-देश बचाओ रैली आयोजित करेगा वैश्य समाज

सहरसा। मोबाइल व्यवसायी राजकुमार गुप्ता के आवास पर भाजपा के कटिहार विधायक तारकिशोर भगत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 05:54 PM (IST)
व्यापार बचाओ-देश बचाओ रैली आयोजित करेगा वैश्य समाज
व्यापार बचाओ-देश बचाओ रैली आयोजित करेगा वैश्य समाज

सहरसा। मोबाइल व्यवसायी राजकुमार गुप्ता के आवास पर भाजपा के कटिहार विधायक तारकिशोर भगत, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पीके चौधरी, राज गौरव का वैश्य समाज सहरसा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व में पाग, चादर व माला पहना कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पीके चौधरी ने कहा कि केन्द्र व बिहार के वर्तमान सरकार बनाने में वैश्य समाज के मतदाताओं का अहम योगदान रहा है। वैश्य समाज के लोगों ने खुलकर एनडीए गंठबधन को अपना समर्थन दिया लेकिन आज खुलकर समर्थन के बदले में सरकार जीएसटी व नोटबंदी देकर व्यवसायी वर्ग को परेशान करने के साथ व्यापार को चौपट करने का काम कर रही है। आज पूरे बिहार में प्रतिदिन किसी न किसी जिले में वैश्य समाज के लोगों की हत्या हो रही है। प्रतिदिन कोई न कोई व्यवसायी लूट व छिनतई का शिकार हो रहा है। बीते माह सहरसा के एक शिक्षक महेश साह को अपराधियों ने गोलीमार मरणासन्न करने का काम किया लेकिन आज तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरी एकजुटता के साथ समाज के लोग एक बार एनडीए के विरोध में वोट करें तब इस गठबंधन को हमारी ताकत का एहसास होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी नवम्बर माह में पटना में व्यापार बचाओ-देश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का काम वैश्य समाज करेगी।

इस संवाददाता सम्मेलन व स्वागत समारोह में वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी, संजय चौधरी, वैश्य समाज सहरसा के उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव, विजय गुप्ता, बजरंग गुप्ता, मीडिया प्रभारी नीरज राम उर्फ सोनू गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कैलाश साह, पूर्व वार्ड पार्षद घनश्याम चौधरी, रामनेरश साह, विजय गुप्ता, सुनील गुप्ता,संजय स्वर्णकार, भाजपा कोषाध्यक्ष जयप्रकाश दास, शशि सोनी, कुश मोदी, राजकिशोर गुप्ता, संतोष गुप्ता, पंकज भगत, रविन्द्र रमण आदि शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी