बेस्ट एप से हो रही है विद्यालय की निगरानी : बीईओ

सहरसा। प्रखंड में संचालित सभी विद्यालयों का अब बेस्ट एप्प के माध्यम से मॉनीट¨रग किया जाएगा। प्रख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 12:45 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 12:45 AM (IST)
बेस्ट एप से हो रही है विद्यालय की निगरानी :  बीईओ
बेस्ट एप से हो रही है विद्यालय की निगरानी : बीईओ

सहरसा। प्रखंड में संचालित सभी विद्यालयों का अब बेस्ट एप्प के माध्यम से मॉनीट¨रग किया जाएगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने शनिवार को प्रखंड बीआरपी कार्यालय में आयोजित बैठक में नवनियुक्त बीआरपी एवं बीआरसी समन्यवक को बेस्ट एप की विस्तृत जानकारी देते हुए उक्त बातें कहीं। इस दौरान सभी नवनियुक्त बीआरपी एवं सीआरसीसी को उनके कार्य एवं दायित्वों का बोध कराया।

बीइओ ने कहा कि बेस्ट एप के माध्यम से विद्यालय का मॉनीट¨रग रिपोर्ट प्रत्येक दिन प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक भेजे जाने की जानकारी दी। उन्होंने पोशाक राशि, छात्रवृति राशि, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, बच्चे के खाते में अतिशीघ्र राशि भेजने व उपयोगिता ससमय जमा करने का सख्त निर्देश दिया। जबकि बीआरपी शत्रुघ्न कुमार, गजेंद्र कुमार ने भी अनुभव के आधार पर बाल संसद, मीना मंच का सभी विद्यालय में पुनर्गठन करने के बारे में बताया। बैठक में अधिकारियों ने शिक्षक-शिक्षिका द्वारा बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, नियमित समय पर विद्यालय खुलने एवं बंद करने कि हिदायत दी। बैठक में प्रखंड समन्वयक शत्रुघ्न कुमार, गजेंद्र कुमार के अलावा नवनियुक्त बीआरपी हरेराम पासवान, बीआरसी समन्वयक रतन साह, सुनील कुमार, अमरेंद्र यादव, संजय कुमार, राजेश रंजन, अमीन अकबर, विशम्भर कुमार, मंजू कुमारी, राकेश कुमार रंजन, बौआ रजक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी