17 पंचायत में है एक सरकारी अमीन, नहीं हो पाती है मापी

सहरसा। एक ओर भूमि विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं अमीन की कमी के कारण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:36 PM (IST)
17 पंचायत में है एक सरकारी  अमीन, नहीं हो पाती है मापी
17 पंचायत में है एक सरकारी अमीन, नहीं हो पाती है मापी

सहरसा। एक ओर भूमि विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं अमीन की कमी के कारण सरकारी स्तर पर जमीन की मापी नहीं हो पा रही है। प्रखंड के 17 पंचायत में जमीन की मापी का जिम्मा एक ही अमीन के पास है जिसके कारण लोगों को जमीन की मापी कराने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है। समय से मापी नहीं हो पाने के कारण जमीन को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। अंचल क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर आए दिन मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लोग भूमि विवाद के सुलझाने के लिए अंचल का चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन मामले का निपटारा नहीं हो पाता है, जमीन की सरकारी अमीन से नापी के लिए लोग अंचल में आवेदन देकर शुल्क भी जमा कर देते हैं। इसके बावजूद लोगों को मापी के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है। कई लोगों ने बताया कि अंचल में एक ही अमीन पदस्थापित होने की वजह से 17 पंचायत के गांवों की जमीन का मापी करना उनके वश की नहीं है जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। वहीं अंचल अधिकारी श्रीनिवास कहते हैं कि विभाग ने जो व्यवस्था की है, उसी से कार्य चलाना पड़ता है। अमीन के लिए जिला को पत्र भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी