इंटर के छात्र की संदेहास्पद मौत, हत्या की आशंका

सहरसा। शहर के कैलाशपुरी मोहल्ला स्थित एक लॉज में इंटर के एक छात्र की संदेहास्पद मौत क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 01:47 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 01:47 AM (IST)
इंटर के छात्र की संदेहास्पद मौत, हत्या की आशंका
इंटर के छात्र की संदेहास्पद मौत, हत्या की आशंका

सहरसा। शहर के कैलाशपुरी मोहल्ला स्थित एक लॉज में इंटर के एक छात्र की संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार की सुबह लॉज से रस्सी के सहारे टंगा शव बरामद किया गया। मृतक छात्र के पिता ने जहां साजिश कर हत्या करने की बात कही है। वहीं सुसाइड नोट मिलने के कारण आत्महत्या भी माना जा रहा है। वैसे पुलिस सभी मामलों पर छानबीन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी मनोज मेहता का पुत्र ब्रजेश कुमार (16) का शव शहर के कैलाशपुरी मोहल्ला स्थित सियाशरण यादव के लॉज में एक कमरे से बरामद किया गया। शव रस्सी के सहारे टंगा हुआ था और पांव भी बंधा था। जिस कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि मृतक कॉमर्स कॉलेज मधेपुरा में इंटर के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत था। तैयारी के लिए सहरसा के लॉज में रहता था। जिस कमरे में वह रहता था उसके साथ चचेरा भाई दिलीप कुमार भी रहकर पढ़ाई करता था। चचेरा भाई पर्व रहने के कारण बुधवार को गांव चला गया था। मृतक के कमरे के बगल में रह रहे छात्र सुंदर कुमार का कहना था कि रात में साथ ही खाना खाने के बाद दोनों अपने कमरे में सोने चले गये थे। लॉज मालिक द्वारा पर्व का प्रसाद भी दिया गया था। लेकिन सुबह जागने पर शव देखकर लॉज मालिक को सूचना देने के बाद ट्यूशन के लिए निकल गये। एसडीपीओ ने की जांच सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष आरके ¨सह सदलबल पहुंचे और मामले की छानबीन की। एसडीपीओ ने बताया कि सभी ¨बदुओं पर जांच चल रही है। हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम व जांच के बाद ही लगेगा। वैसे मृतक के पिता ने बताया कि साजिश के तहत पुत्र की हत्या कर शव को लटका दिया गया है। उन्होंने मामले की जांच कर आरोपित को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। श्वानदस्ता टीम ने की जांच मामले की जांच को लेकर तुरंत श्वानदस्ता की टीम को मंगाया गया। श्वानदस्ता में शामिल रौंची कई जगह पर घूमने के बाद बगल में रह रहे छात्र सुंदर के कमरे में पहुंच गया। जिसके बाद उसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। कमरे में मिला सुसाइड नोट पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि जिस तरह से हम भूमि पर आए थे उसी तरह से हम लौट रहे हैं। मुझे कोई कुछ नहीं कहा है। ना ही मेरे माता-पिता, ना ही रूम पार्टनर और ना ही रूम मालिक ने कुछ कहा। मेरी मृत्यु आ गई थी। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने उसके कमरे में रखे कॉपी से लिखावट का मिलान किया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। रात में मां से हुई थी बात जानकारी के अनुसार मृतक रात में अपनी मां से मोबाइल पर बात किया था। मां द्वारा पर्व रहने को लेकर गांव आने को कहा लेकिन मृतक दशहरा में आने की बात कहते हुए गुरूवार सुबह पैसा व प्रसाद भेजने को कहा था। परंतु सुबह उसके मौत की सूचना घर जैसे ही पहुंची पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई में बड़ा था।

chat bot
आपका साथी