फिर सक्रिय हुआ अपराधिक गिरोह

सहरसा। थोड़े दिन की शांति के बाद एक बार फिर शहर में आपराधिक गिरोह सक्रिय हो गया है। शहर के चाणक्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:09 PM (IST)
फिर सक्रिय हुआ अपराधिक गिरोह
फिर सक्रिय हुआ अपराधिक गिरोह

सहरसा। थोड़े दिन की शांति के बाद एक बार फिर शहर में आपराधिक गिरोह सक्रिय हो गया है।

शहर के चाणक्यपुरी मुहल्ला में घटित इस घटना को लेकर स्थानीय लोग भयभीत हैं कि इनदिनों एक बार फिर से आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है। दिन के करीब साढ़े 12 बजे शहर के चाणक्यपुरी शिक्षक संघ कार्यालय होते हुए परदेशी कार्डों की ओर जाने वाली मार्ग में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रुपये से भरा बैग छीनने का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाश ने गोली चला दी। गोली संयोग से कर्मी सुमन कुमार ठाकुर के दाहिनी जांघ में लगी। गोली मारते ही अपराधी उससे रुपये भरा बैग छीन लिया और चाणक्यपुरी होते हुए भाग निकले। आसपास लोग जब तक कुछ समझ पाते कि अपराधी वहां से फरार हो चुके थे। करीब एक माह पहले शहर में लगातार रुपये लूट की घटना घटित होने पर नव पदस्थापित पुलिस कप्तान लिपि सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने कटिहार के कोढ़ा गैंग के बदमाशों को पकड़ा था। इस मामले में लूट के रुपये भी बरामद किए गए थे। बदमाशों के गिरफ्तारी के बाद शहरवासियों ने चैन की सांस ली थी। लेकिन, मंगलवार को एक बार फिर उसी अंदाज में मोबाइल कर्मी से लाखों रुपये लूट की घटना ने यह साबित कर दिया कि आपराधिक गिरोह की सक्रियता अभी खत्म नहीं हुई है। इससे पहले मंगलवार की सुबह एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सहरसा बस्ती की एक महिला से शहर के डीबी रोड में चालीस हजार रुपये का बैग छीन लिया।

chat bot
आपका साथी