सत्संग में आने से होती है प्रभु की विशेष कृपा : गुरुनंदन बाबा

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड की तीरी पंचायत अंतर्गत चकला गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैदान में आय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 06:07 PM (IST)
सत्संग में आने से होती है प्रभु की विशेष कृपा : गुरुनंदन बाबा
सत्संग में आने से होती है प्रभु की विशेष कृपा : गुरुनंदन बाबा

सहरसा। सौरबाजार प्रखंड की तीरी पंचायत अंतर्गत चकला गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित सात दिवसीय संतमत सत्संग में पधारे संतजनों की अमृतवाणी से क्षेत्र में ज्ञान की गंगा बह रही है। सत्संग में महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पा घाट भागलपुर से पधारे स्वामी गुरुनन्दन जी महाराज ने रविवार को श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सत्संग में आने से प्रभु की विशेष कृपा होती है। भगवान की जहां चर्चा हो वहां जाने से मनुष्य के अंदर अंधकार को दूर कर उन्हें कल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। सत्संग में संतजनों की वाणी सुनकर बुरे लोग भी सद्गुणों को प्राप्त कर जीवन धन्य कर लेता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को पंचदोष अर्थात चोरी, ¨हसा, नशा, झुठ व व्यभिचार से सर्वथा दूर ही रहना चाहिए। ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस संतमत सत्संग में आस-पास के गांव के सैकड़ों श्रद्धालु दोनों सत्रों के प्रवचन व भजन-कीर्तन कार्यक्रम से लाभान्वित हो रहे हैं। सत्संग के दौरान जिप अध्यक्षा अरहुल देवी, डीएसपी गजेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया रामचन्द्र यादव, लक्ष्मण बाबा, मोहन बाबा, पैक्स अध्यक्ष राजा जी, ग्रामीण धीरेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव, लखन यादव, तेजनारायण यादव, नरेश कुमार, सुरेन्द्र यादव की उपस्थिति सराहनीय रही। जबकि इस सात दिवसीय संतमत सत्संग के आयोजन में स्थानीय शिक्षक जय कृष्ण यादव, सुशील कुमार, अनंत कुमार, उर्मिला देवी, कौशल किशोर यादव, रत्नेश कुमार आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी