कालाबाजारी यूरिया मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज

संसू पतरघट (सहरसा) रविवार को मंगवार-पतरघट मुख्य सड़क के जम्हरा दक्षिणी बस्ती के पास ग्रामीणों द्वारा बिना नंबर के पकड़े गये खाद लदे पिकअप वैन मामले में दो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 11:18 PM (IST)
कालाबाजारी यूरिया मामले में  दो के खिलाफ मामला दर्ज
कालाबाजारी यूरिया मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज

संसू, पतरघट (सहरसा) : रविवार को मंगवार-पतरघट मुख्य सड़क के जम्हरा दक्षिणी बस्ती के पास ग्रामीणों द्वारा बिना नंबर के पकड़े गये खाद लदे पिकअप वैन मामले में दो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार रजक ने मामला दर्ज कराया है। बीएओ ने ओपी अध्यक्ष को लिखित आवेदन देते हुए वाहन चालक तथा खाद ले जा रहे तथाकथित किसान के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, किसान मोहन मंडल सहित अन्य ने यूरिया लदा पिकअप वैन रोककर पुलिस अधिकारी सहित जिला कृषि पदाधिकारी को सूचना दी थी। ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र के निर्देश के अनुसार खाद लदा पिकअप वैन को थाना लाया गया था। जहां 70 बोरी यूरिया खाद त्रिवेणीगंज सुपौल जिला ले जाने का मामला सामने आया था। जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर ओपी पहुंचे सहायक निदेशक यांत्रिकी अभिकरण सोनू कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार रजक द्वारा खाद का सत्यापन करने बाद कालाबाजारी का मामला सामने आया।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सोनबरसा थाना क्षेत्र के काशनगर के मिलन कुमार पिता किशोर कुमार तथा बेलदौर खगड़िया के अरुण साह पिता भुवनेश्वर साह के खिलाफ खाद की कालाबाजारी मामला दर्ज कराया है। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वाहन को जब्त किया गया है तथा जब्त 70 बोरी यूरिया खाद दुकानदार चंदन कुमार के जिम्मा रखा गया है। न्यायालय से आदेश मिलने पर जब्त खाद के लिए कार्रवाई की जाएगी। ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि कृषि पदाधिकारी के आवेदन पर वाहन को जब्त करते हुए दो नामजद के खिलाफ विधि संगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी