करंट लगने से किसान की मौत

सहरसा। गोलमा पूर्वी पंचायत के घोघनपट्टी बस्ती स्थित वार्ड तीन में गुरुवार की सुबह पशु को चारा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 07:03 PM (IST)
करंट लगने से किसान की मौत
करंट लगने से किसान की मौत

सहरसा। गोलमा पूर्वी पंचायत के घोघनपट्टी बस्ती स्थित वार्ड तीन में गुरुवार की सुबह पशु को चारा देने बासा पर जा रहे एक किसान की मौत बिजली करंट लगने से हो गई ।

स्वजनों ने बताया कि रंजीत कुमार, पिता कृष्टो यादव गुरुवार की सुबह घर से थोड़ी दूर अपने बासा पर पशुओं को चारा देने जा रहे थे कि सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गए। इसके चलते करंट लगने से अचेत हो गया। स्वजनों ने बेहोशी की हालत में उसे पीएचसी पतरघट लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर फैलते ही गांव मे कोहराम मच गया। लोगों ने पीड़ित के घर पहुंचकर ढांढस बंधाया और सरकार से आर्थिक सहयोग करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी