कई मुद्दोंको लेकर अभाविप ने की बैठक

सहरसा। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहरसा की बैठक पंचवटी स्थित संघ भवन में जितेन्द्र कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 06:37 PM (IST)
कई मुद्दोंको लेकर अभाविप ने की बैठक
कई मुद्दोंको लेकर अभाविप ने की बैठक

सहरसा। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहरसा की बैठक पंचवटी स्थित संघ भवन में जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में की गयी। जिसमें आगामी जिला समीक्षा योजना एवं डॉ. आंबेडकर जयंती, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में गिरती शैक्षणिक व्यवस्था तथा संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया।

बैठक में विभाग संयोजक मुरारी मयंक ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रहित में काम करना तो चाहती है लेकिन शिक्षा माफियाओं के बढ़ते गतिविधि के कारण विश्वविद्यालय के तमाम कार्यों पर अंगुली उठता है। जिसका ताजा उदाहरण स्नातक प्रथम खंड तथा द्वितीय खंड के परीक्षा परिणाम में हुई धांधली है। छात्रों ने स्नातक तृतीय खंड के टॉप 20 छात्रों का पूर्नमूल्यांकन न हो अपनी वेबसाइट अविलंब अपडेट करने का अनुरोध किया।

वहीं जिला संयोजक सुजीत सान्यास ने कहा कि बिहार एसएससी में हुए धांधली में केवल नीतीश सरकार दिखावा कर रही है। इस धांधली में नाम आये हुए विधायक तथा मंत्रियों को जान-बुझ बचा रही तथा छोटे अफसरों को फंसा अपना पल्ला झाड़ रही है। वहीं कहा कि अगर नीतीश कुमार नाम आए हुए मंत्रियों तथा विधायकों पर कार्रवाई नहीं करती है तो पूरे प्रदेश में चक्का जाम किया जाएगा। इस बैठक में विवेकानन्द, अजय, सतीश, सन्नी, निशांत, ऋषिकेश, दीक्षित, अभिषेक यादव, विपिन, राहुल, अजय, सतीश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी