भूकंप के झटके से दरका दर्जनों भवन

सहरसा, जासं: शनिवार को आये भूकंप से न्यायालय समेत कई सरकारी व निजी भवन दरक गया। न्यायालय का मुख्य भव

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 02:23 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 02:23 AM (IST)
भूकंप के झटके से दरका दर्जनों भवन

सहरसा, जासं: शनिवार को आये भूकंप से न्यायालय समेत कई सरकारी व निजी भवन दरक गया। न्यायालय का मुख्य भवन, नवनिर्मित न्याय सदन समेत दो मंजिले वकालत खाना में भी कई जगह दरारें आ गई। इसके अलावा समाहरणालय में निर्वाचन शाखा के समीप बरामदा का पाया दरक गया। डीएम आवास का चाहरदिवारी, पशुपालन कालोनी, सुपर बाजार समेत कई सरकारी भवन इसके आगोश में आ गया। इसके अलावा दर्जनों निजी भवन को भी भारी क्षति पहुंचा है।

भूकंप का झटका महसूस होते ही न्यायाधीश समेत सभी न्यायालयकर्मी एवं अधिवक्तागण भवन से बाहर निकलकर मैदान में आ गये।

-------

गरम रहा अफवाहों का बाजार

------

भूकंप को लेकर दिनभर अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा। अधिकांश समय लोग अपने घर से बाहर सड़क पर रहे। देरशाम सदर अस्पताल में पुन: भूकंप होने के अफवाह पर सभी मरीज जहां- तहां भागने लगे। कई मरीज अपना स्लाईन का बोतल लेकर ही वार्ड से बाहर आ गये। अफवाह के कारण पूरे सदर अस्पताल में अफरातफरी मची रही।

chat bot
आपका साथी