जो नीतीश के खिलाफ उतरेगा उसका करेंगे समर्थन : बबलू

फोटो : 25 एसएआर-4 कैप्शन : - जदयू के बागी विधायक ने कहा नीतीश के जेब की पार्टी है जदयू - कहा

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 05:20 PM (IST)
जो नीतीश के खिलाफ उतरेगा उसका करेंगे समर्थन : बबलू

फोटो : 25 एसएआर-4

कैप्शन :

- जदयू के बागी विधायक ने कहा नीतीश के जेब की पार्टी है जदयू

- कहा कि जदयू के समाप्त होने का इंतजार

- पांच अप्रैल को सहरसा में होगी 'हम' की रैली

सहरसा, जासं : जदयू के बागी विधायक नीरज कुमार बबलू ने फिर विरोधी बोल बोले हैं। विधायक ने कहा कि जदयू नीतीश कुमार के जेब की पार्टी है और जो नीतीश के खिलाफ उतरेगा उसका समर्थन करेंगे। कहा कि उन्हें और उनके जैसे विधायकों को जदयू के समाप्त होने का इंतजार है।

विधायक बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। कहा कि नीतीश कुमार को इतिहास माफ नहीं करेगा। उन्होंने जीतन राम मांझी के साथ किया उसका खामियाजा आनेवाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। जब नीतीश ने एनडीए गठबंधन से लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित हुए तब उन्होंने अपना चेहरा चमकाने के लिए जीतन राम मांझी को कुर्सी सौंप दी। लेकिन जैसे ही जीतन राम मांझी महादलित, अल्पसंख्यक व अन्य वर्गो के लिए ऐतिहासिक काम करने लगे उन्होंने मांझी जी को सत्ता से बेदखल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। कुर्सी के लालच में नीतीश जी ने अनैतिक गठबंधन बनाया। बताया कि आगामी पांच अप्रैल को 'हम' की रैली होगी। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री नरेंद्र प्रसाद सिंह, नीतीश मिश्रा, वृषिण पटेल, विनय बिहारी, सम्राट चौधरी, शाहिद अली, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सहित कई विधायक भाग लेंगे। इस रैली को यूथ फोरम का भरपूर समर्थन मिलेगा। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कोसी में लंबे समय तक प्रभारी मंत्री रहे हैं और कोसी से उन्हें काफी लगाव रहा है। इस रैली में वो अपने साथ हुए बर्ताव से यहां के लोगों को अवगत कराएंगे। कहा कि फिलहाल जदयू के अंदर ही 'हम' है। मौके पर मौजूद जिला परिषद उपाध्यक्ष रीतेश रंजन ने कहा कि जब मांझी को मुख्यमंत्री बनाया गया तो लगा कि नीतीश कुमार महादलितों का भला चाहते हैं। लेकिन जैसे ही मांझी जी ने इस दिशा में काम शुरू किया नीतीश जी का सामंती चेहरा सामने आया। उन्होंने नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने के लिए तमाम प्रकार के षड्यंत्र करने लगे। इस बात का जबरदस्त गुस्सा महादलितों में है जो आने वाले चुनाव में जदयू को भारी पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी