लाखों रुपये में हुआ प्रखंड कार्यालय की जमीन का सौदा

सहरसा, जागरण संवाददाता : भूदान की आड़ में सरकारी जमीन का खेल कहरा प्रखंड में खूब खेला गया। कहरा प्रखं

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 06:49 PM (IST)
लाखों रुपये में हुआ प्रखंड कार्यालय की जमीन का सौदा

सहरसा, जागरण संवाददाता : भूदान की आड़ में सरकारी जमीन का खेल कहरा प्रखंड में खूब खेला गया। कहरा प्रखंड कार्यालय की जमीन का सौदा लाखों रूपए में हुआ। इस मामले में ऊपर से नीचे तक सभी ने जमकर नियम की धज्जी उड़ायी। मामला सामने आने के बाद अब पूरे मामले की जांच शुरू की गयी है। लेकिन दुर्भाग्य यह कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है वही पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।

सरकारी जमीन का दाखिल-खारिज भी हो गया। बकायदा इसकी रसीद भी कट गयी। बिहार भूदान-यज्ञ कमेटी ने रवींद्र साह की पत्‍‌नी मंजू देवी को तेरह डिसमील जमीन का एक पर्चा 08 जून 2014 को जारी किया। इस जमीन का खाता संख्या 962/66 एवं खेसरा 4991/3094 है। दरअसल यह खाता-खेसरा कहरा प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का है। इस जमीन पर बकायदा प्रखंड व अंचल कार्यालय संचालित है। लेकिन इस जमीन का दाखिल-खारिज कर दिया गया। इसके अलावा इसकी रसीद भी काट दी गयी। बिना यह पड़ताल किये कि यह जमीन किसकी है। अब पूरा प्रखंड कार्यालय इसकी जांच में जुट गया है कि आखिर यह हुआ कैसे। जमीन के कागजातों को खंगाला जा रहा है और इस बात की पड़ताल की जा रही है कि दोषी कौन है।

chat bot
आपका साथी